KGMU को देश में पहला स्थान, जांच और शोध के लिए चिकित्सकों को मिला सम्मान
लखनऊ, अमृत विचार। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) को शोध व जांच के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए देश में पहला स्थान मिला है और माइक्रोबायोलॉजी विभाग की HOD डॉ. अमित जैन व डेंटल डिपार्मेंट के प्रो. आरडी सिंह को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के 113वां स्थापना दिवस पर नई दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में अयोजित 'डीएचआर-आईसीएमआर स्वास्थ्य अनुसंधान उत्कृष्टता शिखर सम्मेलन 2024 में दिया गया है। केजीएमयू को यह सम्मान मिलने पर कुलपति प्रो.सोनिया नित्यानंद ने पूरी टीम को शुभकामनाएं दी है।
केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि केजीएमयू को दो श्रेणियां में प्रथम पुरस्कार मिला है। जिसमें वायरस रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी (वीआरडीएल) को उत्कृष्टता पुरस्कार में वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए प्रथम पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार वायरस अनुसंधान के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए मिला है।
वहीं दूसरी श्रेणी में सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों में वीआरडीएल की उत्कृष्टता के तहत स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान के आधार पर, विशेष कर मरीजों से लिए गए नमूनों की व्यापक जांच को लेकर पहला पुरस्कार मिला।
इसके अलावा केजीएमयू डीएचआर-एमआरयू (स्वास्थ्य अनुसंधान बहुविषयक अनुसंधान इकाई विभाग) को देश के सर्वश्रेष्ठ दो एमआरयू में से एक मानते हुए उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजा गया है।
एमआरयू के नोडल व केजीएमयू स्टेट डेंटल डिपार्टमेंट के प्रोफेसर आरडी सिंह ने बताया कि डिपार्मेंट आफ हेल्थ केयर (DHR) ने रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए देशभर में 118, MRU सेंटर शुरू किए थे। जिसमें से 35 सेंटर नॉर्थ इंडिया में चल रहे हैं। साल 2018 में यहां पर भी MRU स्थापित हुआ था। यहां पर स्थापित सेंटर की तरफ से किए गए कार्यों के चलते यह सम्मान मिला है।
यह भी पढ़ेः KGMU ला रहा है नई तकनीक, डस्टबिन में डालते ही गल जाएगा बायो मेडिकल वेस्ट