मुरादाबाद : नगर निगम बोर्ड की बैठक जल्द बुलाने की मांग, महापौर को नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस पार्षद ने सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नगर निगम की बोर्ड बैठक बुलाने के लिए महापौर विनोद अग्रवाल को ज्ञापन सौंपते नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस पार्षद अनुभव मेहरोत्रा व अन्य

मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर निगम बोर्ड की बैठक लंबे समय से जनहित के मुद्दों की उपेक्षा की बात कहते हुए सदन में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस पार्षद अनुभव मेहरोत्रा ने पार्टी के अन्य पार्षदों के साथ मिलकर पीलीकोठी स्थित शिविर कार्यालय पहुंचकर महापौर विनोद अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।

उन्हें बताया कि नगर निगम बोर्ड की बैठक आठ महीने से अधिक समय से नहीं हुई है। इससे जनहित की उपेक्षा हो रही है। पार्षदों को महानगर व अपने वार्ड की समस्याओं के समाधान के लिए भटकना पड़ रहा है। अधिकारी भी जन समस्या की अनदेखी कर रहे हैं। ऐसे में जनहित में नगर निगम बोर्ड की बैठक जल्द बुलाया जाए। जिससे विकास कार्यों को गति मिल सके। ज्ञापन देने वालों में पार्षद शमशेर अली, शाहीन परवेज, मोहम्मद जुनैद, नदीम उद्दीन कातिब, मोअज़्ज़म अली, भारतीय परवेज़ इस्लाम आदि शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: मोहम्मद यूनुस का सिर कलम करने पर पांच करोड़ का इनाम

संबंधित समाचार