Hamirpur: दो सप्ताह बाद तालाब से फिर दिखा मगरमच्छ, लोगों में दहशत, वन विभाग ने की तलाश, नहीं मिला कोई भी सुराग

Hamirpur: दो सप्ताह बाद तालाब से फिर दिखा मगरमच्छ, लोगों में दहशत, वन विभाग ने की तलाश, नहीं मिला कोई भी सुराग

हमीरपुर, अमृत विचार। पौथिया गांव में दो सप्ताह पहले तालाब में मगरमच्छ दिखने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम नाव के जरिए ढूंढते रही, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगने पर वापस खाली हाथ लौट गई। इधर दो सप्ताह बाद एक बार फिर से वही मगरमच्छ तालाब में दिखा तो लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने मगरमच्छ की तस्वीर भी खींच कर वन विभाग को भेजी है। साथ ही इसे पकड़ने की मांग की है। 

बताते चलें कि पौथिया गांव स्थित चारागाह के बगल में भारी भरकम तालाब है। करीब दो सप्ताह पूर्व इसमें मगरमच्छ दिखने से मोहल्ले के लोगों दहशत फैल गई थी। इसकी सूचना वन विभाग को दी थी गई थी। जिस पर वन विभाग के दरोगा जीतेंद्र सिंह अपनी टीम सहित दो दिन तक नाव व जाल के जरिए मगरमच्छ को तलाशते रहे। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। जिस पर टीम खाली हाथ लौट गई। 

दो सप्ताह बाद सोमवार को फिर से तालाब किनारे मगरमच्छ दिखाई दिया। जिससे एक बार फिर से मोहल्ले के लोगों में हड़कंप मच गया। मोहल्ले के लोगों ने मगरमच्छ का फोटो खींच कर वायरल किया है। मोहल्ला निवासी देवीदीन, राकेश, पप्पू आदि लोगों ने बताया कि बीते दिनों बेतवा नदी में आई बाढ़ में मगरमच्छ आया होगा। लोगों ने वन विभाग से मगरमच्छ पकड़ने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- Hamirpur में दिनदहाड़े लूट: बैंक मित्र की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लुटेरों ने लूटे 1.80 लाख रुपये, हुए फरार, पुलिस बोली- जल्द करेंगे गिरफ्तार