रुद्रपुर: शराब में मिलाई नींद की गोलियां, गला दबाकर कर दी हत्या

रुद्रपुर: शराब में मिलाई नींद की गोलियां, गला दबाकर कर दी हत्या

रुद्रपुर, अमृत विचार। कुंडा में हुए नन्नूमल हत्याकांड की पटकथा 30 अक्टूबर की रात्रि को ही रच डाली थी। खुलासे में बताया कि हत्यारोपी आतिफ व सविता का पिछले दो सालों से अफेयर चल रहा है और नन्नूमल की दूसरी पत्नी सविता है। जब 30 अक्टूबर की रात्रि को अत्यधिक शराब पीकर पति आया तो उसी वक्त शातिर दिमाग ने हत्या की योजना बना डाली।

सविता का लगा कि पति बहुत शराब पीकर आया है तो उसने तत्काल प्रेमी आतिफ को सूचना दी। हत्यारा प्रेमी रात के अंधेरे में शराब का क्वार्टर लाया और उसे नींद की गोलियां मिला दी। पूछताछ में बताया कि सबिता ने पहले हमदर्द बनते हुए पति को नींद की गोलियों वाली शराब पिलाई और जब नन्नूमल बेसुध हो गया तो खुद पत्नी सविता ने पैर हाथ बांध दिए तो प्रेमी आतिफ ने तौलिया से नन्नूमल का गला दबा दिया। गला तब तक दबाए रखा जब तक छटपटाकर नन्नूमल ने अपनी आखिरी सांस नहीं रूक गई।

हत्या करने के बाद आरोपी कुछ देर तक वहीं रुका और हत्या को साधारण मौत दिखाने पर चर्चा हुई। इस पर विचार करने के बाद वहां से चला गया। इसके बाद सविता ने ही अपने सौतेले बेटे वेदपाल को ही पिता की मौत की सूचना दी और रोते बिलखते पति की मौत का शौक मनाने लगी, लेकिन कहते हैं कि हत्यारा कितना भी शातिर क्यों न हो वह बच नहीं सकता। ऐसा ही सविता व आतिफ ने सोचा होगा कि हत्या के बाद बनाई कहानी पर सब विश्वास कर लेंगे और हत्या साधारण मौत में बदल जाएगी।

वेदपाल को हो गया था हत्या का अंदेशा

 जिस वक्त सौतेली मां सविता ने अपने सौतेले बेटे वेदपाल को फोन पर पिता की मौत की सूचना दी थी। उसी वक्त वेदपाल को कुछ अनहोनी की आशंका हो चुकी थी। कारण मृतक के बेटे को कहीं न कहीं विश्वास था कि उसके पिता की साधारण मौत नहीं है। कारण मौत से कुछ देर पहले ही वह वेदपाल से मिलकर गया था और मृतक की पहली पत्नी उसकी गांव में अकेले रहती है। बार-बार हत्या की आशंका जताने पर पुलिस भी सक्रिय हो गई और पुलिस पड़ताल में हत्याकांड का खुलासा भी हो गया।

बयान पर रही अडिग, सीडीआर ने खोली पोल

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जब पुलिस ने प्रारंभिक पड़ताल शुरू की तो हत्यारोपी पत्नी सबिता अपने बयान पर अडिग रही और बार-बार पुलिस को साधारण मौत होने की गवाही देती रही। आंखों में आंसू देखकर पुलिस भी एक बार भ्रमित रही, लेकिन जब पुलिस ने आतिफ व सबिता के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली तो दोनों के बीच 30 अक्टूबर की देर रात्रि तक कई बार बातचीत हुई। साथ ही आतिफ की लोकेशन भी नन्नूमल के घर पर दिखी। इसके बाद पुलिस ने साक्ष्यों को जुटाना शुरू कर दिया है और हत्याकांड से पर्दा उठा दिया।

तीन दुपट्टे व एक तौलिया भी बरामद

अपने प्रेमी के साथ मिलकर सविता ने अपने पति के हाथ पांव बांधने पर तीन दुपट्टे का प्रयोग कही। वहीं हत्या में प्रयुक्त तोलिया भी बरामद की। साथ ही नींद की गोलियां व अंग्रेजी शराब का क्वाटर भी बरामद किया। जिसमें नींद की गोलियां मिलाकर नन्नूमल को बेसुध किया और फिर हत्याकांड को अंजाम दिया। साथ ही आरोपियों व मृतक के मोबाइल भी बरामद हुए।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: नन्नूमल हत्याकांड का खुलासा, पत्नी ने रची थी साजिश