Kanpur: सीसामऊ विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर कार्रवाई तेज; 2430 लोग पाबंद, 25 अपराधियों पर लगा गुंडा एक्ट 25 अपराधियों पर लगा गुंडा एक्ट

Kanpur:  सीसामऊ विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर कार्रवाई तेज; 2430 लोग पाबंद, 25 अपराधियों पर लगा गुंडा एक्ट 25 अपराधियों पर लगा गुंडा एक्ट

कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ विधानसभा सीट के 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई तेज कर दी है। उपचुनाव में माहौल बिगाड़ने की आशंका पर पुलिस ने 2430 लोगों को पाबंद किया है, जबकि 142 लोगों पर 110 जी के तहत कार्रवाई के साथ 25 अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। लाइसेंसी असलहे भी जमा कराए जा रहे हैं। 

एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने कहा कि सीसामऊ विधानसभा के उपचुनाव में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ठोस कदम उठा रही है। उपचुनाव में जिन लोगों से शांतिभंग की आशंका है, ऐसे 2430 लोगों को पाबंद किया गया है। 145 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। 142 लोगों पर 110जी के तहत मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। 25 अपराधियों पर गुंडा एक्ट लगाया गया है। 

इसके साथ ही चेकिंग के दौरान 125 लीटर देशी शराब, 607 ग्राम चरस बरामद करने के साथ ही करीब 15 लाख रुपये कैश पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव में किसी ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम इलाकों में बिजली चोरी, अवैध मांस की दुकानों और अवैध निर्माण पर भी शिकंजा कसा जा रहा है।

खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय

सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। सूत्र बताते हैं कि कमिश्नरेट के अधिकारी कार्रवाई की मानीटरिंग कर रहे हैं। एजेंसियों की ओर से क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में रिपोर्ट दी जा रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: सीएसजेएमयू में लगेगी सर्वाइकल की वैक्सीन, फ्री में लगेगा टीका, आम लोग भी उठा सकेंगे लाभ