औरैया के बिधूना में धड़ से सिर कटा युवती का मिला शव, मृतका की नहीं हो सकी शिनाख्त, फोरेंसिक टीम जांच में जुटी
औरैया, अमृत विचार। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव भिखरा में एक बाजरा के खेत में अज्ञात युवती का धड़ से सिर कटा शव मिला है। खेत मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी बिधूना व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस मृतका की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
भिखरा गांव निवासी कृष्ण प्रताप सिंह के खेत में बाजरा की पकी फसल खड़ी है। खेत को गांव के ही श्याम चन्द बाजपेई बटाई पर लिए थे। श्याम चन्द खेत में खड़ा बाजरा मजदूरों से शुक्रवार से कटवा रहे थे। शनिवार की सुबह करीब 8:30 बजे भिखरा गांव के ही रहने वाले मजदूर बाजरा काट रहे थे, तभी उन्होंने खेत के अंदर एक युवती की धड से सिर कटा शव दिखा। जिससे मजदूर घबड़ा गये।
मजदूरों ने इस बात की जानकारी खेत मालिक के पुत्र सुनील सेंगर व बटाईदार श्याम चन्द बाजपेई को दी। जिन्होंने तत्काल बिधूना कोतवाली पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स खेत मालिक के साथ ही भिखरा गांव पहुंची। कुछ ही देर में पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत पासवान भी मौके पर पहुंच गये। साथ ही शव मिलने की जानकारी पुलिस अधीक्षक दी और फोरेंसिक टीम को सूचना देकर बुलाया।
इसके बाद पुलिस फोर्स आसपास की लापता हुई युवतियों की जानकारी जुटाने में भी जुट गयी है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आसपास किसी को नहीं जाने दिया जा रहा है। युवती पीला कुर्ता व हरी सलवार पहने है।
बताया जा रहा कि शव पर तेजाब डाला गया है।
जिससे उसका चेहरा विकृत कर पहचान छुपाई जा सके। कुछ लोगों ने बताया कि शव को बिधूना दिबियापुर रोड़ से खेत में लाया गया है। वहां पर कुछ घसीटकर लाने के निशान दिख रहा है। कोतवाली पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने कहा कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उसके शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।