'भूल भुलैया 3' एक अलग अवसर, विद्या बालन के साथ काम करके बहुत मजा आया : माधुरी दीक्षित

'भूल भुलैया 3' एक अलग अवसर, विद्या बालन के साथ काम करके बहुत मजा आया : माधुरी दीक्षित

मुंबई। मशूहर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने कहा कि फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने उन्हें हॉरर-कॉमेडी के नए क्षेत्र में कदम रखने का मौका दिया और यह एक ऐसा मौका था जिसे जाने नहीं दिया जा सकता था। फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में बालन और माधुरी ने क्रमशः मल्लिका और मंजुलिका तथा अंजुलिका व एसीपी राठौड़ की दोहरी भूमिका निभाई है।

माधुरी ने बताया कि वह कुछ ही महीने पहले निर्देशक अनीस बज्मी से मिलीं और उन्होंने निर्देशक को बताया कि उन्हें फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ बहुत पसंद है। इस मुलाकात के कुछ ही समय बाद बज्मी ने उन्हें बुलाया। माधुरी ने बताया, ‘‘उन्ह‍ोंने (बज्मी) मुझसे कहा कि मैं आपको कुछ सुनाना चाहता हूं जिस पर मैं काम कर रहा हूं और इसमें एक शानदार भूमिका है। वह मेरे पास आए और उन्होंने मुझे कहानी का सार बताया।

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी तो मुझे अपनी भूमिका बहुत पसंद आई क्योंकि इसमें मुझे कुछ अलग करने को मिला। मैंने कभी भी हॉरर कॉमेडी नहीं की है। मुझे लगा कि यह मेरे लिए कुछ अलग होगा। इस फिल्म में विद्या, कार्तिक (आर्यन) और शानदार अभिनेताओं की पूरी टोली थी इसलिए मैं इस फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गई।’’ दिलचस्प बात यह है कि बालन ने 2010 की फिल्म ‘इश्किया’ में अभिनय किया था जबकि माधुरी ने इसकी सीक्वल फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ (2014) में भूमिका निभाई थी।

माधुरी ने कहा, ‘‘शायद कहीं न कहीं कोई संबंध था। उन्होंने फिल्म ‘इश्किया’ की और मैंने ‘डेढ़ इश्किया’ की और अब हम ‘भूल भुलैया 3’ में साथ हैं। यह अद्भुत रहा है। एक अभिनेत्री के तौर पर मैं उनकी तारीफ करती हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विद्या के साथ काम करना बहुत बढ़िया रहा। न केवल एक अभिनेत्री के तौर पर बल्कि मुझे वह एक अच्छी और शानदार इंसान भी लगती हैं। हम एक दूसरे के साथ बहुत अच्छे से रहे और हमें साथ काम कर के बहुत मजा आया।’’ वेबसाइट ‘सैकनिल्क’ के अनुसार, फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ एक नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 219 करोड़ रुपये की कमाई की है।

ये भी पढ़ें : विवेक रामास्वामी ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का दिया संकेत

 

ताजा समाचार

Kanpur: जाजमऊ में टेनरी मालिक से 1.56 करोड़ की ठगी; इस तरह मुनाफे का दिया लालच...दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बरेली में पकड़े गए बच्चा चोर, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से चुराया, ट्रेन में GRP के हत्थे चढ़े
झांसी: एक तरफ मौत का तांडव दूसरी ओर स्वागत की तैयारी, चूना डालने से नाराज हुए डिप्टी सीएम...कार्रवाई के आदेश
झांसी अग्निकांड: पोस्टमार्टम के बाद पांच शिशुओं के शव उनके परिजनों को सौंपे गए
मुरादाबाद : भाजपा डरी हुई है...सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने BJP पर साधा निशाना
झारखंड चुनाव: अमित शाह ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, आदिवासियों की घटती आबादी जानिए किसे ठहराया जिम्मेदार