पुष्पेंद्र हत्याकांड: इनाम घोषित होते ही पकड़े गए दो आरोपी, मुठभेड़ में दोनों के पैर में लगी गोली

पुष्पेंद्र हत्याकांड: इनाम घोषित होते ही पकड़े गए दो आरोपी, मुठभेड़ में दोनों के पैर में लगी गोली

बरेली अमृत विचार। बरेली में पुष्पेंद्र हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम रखा गया, जिसके बाद पुलिस को सफलता मिली। मुठभेड़ में दोनों के पैर में गोली लगी है। घायलों को जिला अस्पताल में भेजा गया।

बता दें, पांच नवंबर को भुता थाना क्षेत्र के गांव खरदाह के रहने वाले पुष्पेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपियों ने रंजिशन उसकी हत्या कर दी। मृतक अपने भाई की हत्या के मुकदमे में वादी था। जल्द ही सुनवाई होनी थी, आरोपियों को सजा का डर सताने लगा और दिनदहाड़े पुष्पेंद्र की हत्या कर दी। पुष्पेंद्र की हत्या के बाद उसकी मां ने छह दिन बाद सदमे में दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी संगीता ने 10 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई। 

एसएसपी ने रखा था 25-25 हजार का इनाम
गिरफ्तारी न होने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने फरार चल रहे आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम रखा। शुक्रवार को इनाम की घोषणा होने के बाद शनिवार तड़के पुलिस ने सिपिन और गौरव को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दोनों के पैर में गोली लगी। गिरफ्तार करने के बाद घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।

इन लोगों को भेजा जा चुका है जेल
पुष्पेंद्र के भाई विनोद की हत्या के मामले में नामजद पवन, दूसरे मुकदमे में हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। इनके बाद सौरभ, बृजेश, साजिश में शामिल तीन अन्य आरोपी गंगेश, गुड्डू, अवधेश को जेल भेजा। शनिवार को पुलिस ने सिपिन और गौरव को भी मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। विपिन, संतोष, अर्जुन और एक अन्य की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें- बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता से ठगी, पद का लालच देकर ऐंठे 25 लाख रुपए

ताजा समाचार

G-20 Summit : तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए PM मोदी, करेंगे नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना का दौरा
कानपुर में डिलीवरी के बाद बच्चे की मौत: छह घंटे बाद मां ने भी तोड़ा दम, नाराज परिजनों ने हॉस्पिटल में किया हंगामा
बहराइच: मंदिरों का आर्थिक शोषण बंद करे सरकार, सनातन बोर्ड की करें स्थापना...राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
Mahakumbh 2025: अखाड़ों को भूमि आवंटन के बाद शुरू होगा अन्य संस्थाओं को भूमि आवंटित
Fatehpur Accident: स्कूल जा रहे छात्रों को बस ने रौंदा, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
Kanpur: सीएसजेएमयू में लगेगी सर्वाइकल की वैक्सीन, फ्री में लगेगा टीका, आम लोग भी उठा सकेंगे लाभ