G-20 Summit : तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए PM मोदी, करेंगे नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना का दौरा

G-20 Summit : तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए PM मोदी, करेंगे नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना का दौरा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। पीएम ब्राजील में आयोजित हो रहे G20 सम्मेलन में शिरकत करेंगे। लेकिन, उससे पहले नाइजीरिया का दौरा करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील और फिर गुयाना जाएंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने यात्रा कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी है।

पीएम मोदी ने X पर लिखा कि अगले कुछ दिनों में मैं नाइजीरिया, ब्राज़ील और गुयाना में रहूंगा। मुझे द्विपक्षीय और बहुपक्षीय कार्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिससे विभिन्न देशों के साथ भारत के संबंधों को गति मिलेगी। मैं ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लूंगा और गुयाना में कैरेबियाई नेताओं से मुलाकात करूंगा। इस यात्रा के दौरान मैं भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करूंगा।

ये भी पढ़ें : विवेक रामास्वामी ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का दिया संकेत

 

 

ताजा समाचार

Kanpur: मेगा लेदर क्लस्टर: अब नए सिरे से भूमि खरीदेगी कंपनी, जमीन की तलाश शुरू, इस वजह से फंस गया था प्रोजेक्ट...
गौतम गंभीर की कोचिंग की शैली भारतीय टीम के लिए ठीक नहीं, ऐसे क्यों बोले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन?
मौत की आग: झांसी में 10 शिशुओं की जान जाने के बाद लखनऊ में अफरा-तफरी, 75 से ज्यादा अस्पतालों के लाइसेंस रद्द करने की नोटिस
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- झांसी मेडिकल कॉलेज में सभी अग्निशमन उपकरण सही स्थिति में
बरेली में धूम मचाएंगे पॉप सिंगर परमिश वर्मा और आर मान, स्टार नाइट में शामिल होने का न गवाएं मौका
अयोध्या: 84 कोसी परिक्रमा पर निकला चित्रकूट से आया 200 संतों का जत्था