Unnao: अलग-अलग सड़क हादसों में किसान, युवक व किशोरी की मौत, 21 लोग हुए घायल, परिजनों में मचा कोहराम

Unnao: अलग-अलग सड़क हादसों में किसान, युवक व किशोरी की मौत, 21 लोग हुए घायल, परिजनों में मचा कोहराम

उन्नाव, अमृत विचार। अलग-अलग थानाक्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में किशोरी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, इन हादसों में करीब 21 लोग घायल हो गए। हादसे की खबर मिलने पर उनके परिजनों में कोहराम मच गया। संबंधित क्षेत्रों की पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे है। 

मौरावां थानाक्षेत्र के पिंजरा गांव निवासी छेदीलाल (53) पुत्र खेती करते थे। शुक्रवार सुबह वह अपनी फसल में पानी लगाने खेत जा रहे थे। थानाक्षेत्र के मौरावां-बिहार मार्ग पर अज्ञात वाहन उनकी साइकिल में टक्कर मारकर भाग निकला। सड़क पर सिर के बल गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आ गईं। परिजन उन्हें नजदीक के सरकारी अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

इसकी खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बेटे दुर्गाशंकर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन पर रिपोर्ट दर्ज शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पति की मौत से पत्नी तारावती, बेटे दुर्गाशंकर व गिरिजा शंकर रो-रोकर बेहाल हैं। एसओ चंद्रकांत मिश्रा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है। टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है।

लोडर की टक्कर से बाइक चालक की मौत, दोस्त घायल

फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के गांव सरहा निवासी रंजीत (21) पुत्र छेदीलाल शुक्रवार को दोस्त अंकित पुत्र अमृतलाल के साथ बांगरमऊ मंडी से गुड़ खरीदकर एक बजे लौट रहा था। तभी थानाक्षेत्र के उन्नाव-हरदोई मार्ग स्थित हफीजाबाद चौराहा के पास ई-रिक्शा को ओवरटेक करते समय सामने से आए लोडर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। 

धर्म संसद में भाग लेने दिल्ली जा रहे सदर विधायक पंकज गुप्ता ने उन्हें घायल पड़ा देख बांगरमऊ सीएचसी पहुंचवाया। हादसे की सूचना पर रंजीत के परिजन उसे कानपुर शहर के कल्यानपुर के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल अंकित का इलाज चल रहा है। बड़े भाई शिवराम ने बताया कि रंजीत गांव के चौराहे पर गुमटी रखे था। 

जिसमें वह किराने का सामान बेचता था। दुकान के लिए गुड़ खरीदने गया था। तभी हादसा हो गया। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। वह दो बहन व चार भाइयों में छोटा था। उसकी  मौत से मां बिट्टो व अन्य परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। एसओ ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के शुक्लागंज निवासी चालक शाहनवाज को हिरासत में लेकर लोडर थाने में खड़ा कराया गया। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पिता को खाना देने गई किशोरी की वाहन की टक्कर से मौत

पुरवा कोतवाली क्षेत्र के मंगतखेड़ा निवासी भोला यादव खेती करते हैं। शुक्रवार को वह खेत में खड़ी धान की फसल कटवाने गए थे। दिन करीब 12 बजे उसकी 16 वर्षीय बेटी चांदनी पिता को खाना देने गई थी। तभी दही तिराहा-पुरवा मार्ग पर मंगतखेड़ा-लंगरपुर गांव में बीच अज्ञात वाहन ने उसकी साइकल में टक्कर मार दी। इसमें उसके सिर पर गंभीर चोटें आ गईं। राहगीरों ने उसे बिछिया सीएचसी पहुंचाया। 

जहां डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल आए। जहां डॉक्टर विवेक गुप्ता ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुन पिता बदहवाश हो गया। वहीं हादसे की खबर घर पहुंची तो परिजन बेहाल हो गए। पिता ने बताया कि वह हाईस्कूल की छात्रा थी। वह चार भाई-बहनों में छोटी थी। भाई सूरज, बहन रोशनी व महीना सहित मां राम दुलारी बेटी की मौत से बेहाल है। कोतवाल राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्हें अभी तहरीर नहीं मिली है। डॉक्टर के मेमो पर शव मोर्चरी में रखवाया गया है।  

हादसों में पिता-पुत्र समेत सात लोग घायल

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नसिरापुर गांव में शुक्रवार सुबह रेलवे अंडर की चढ़ाई पर अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इसमें बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के गांव चहोलिया निवासी शिव प्यारी (60) पत्नी सर्वजीत, अंशू (15) पुत्र वीरेंद्र व ममता (30) पत्नी सुशील घायल हो गई। जिन्हें पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया। जहां से शिव प्यारी को जिला अस्पताल भेजा गया है। 

वहीं, सफीपुर कोतवाली के हरवंशखेड़ा गांव निवासी सूरज (24) पुत्र बालक की बाइक कोतवाली क्षेत्र के पतेली खेड़ा नहर पुल के पास अनियंत्रित होकर फिसल गई। इसमें घायल सूरज को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इसके अलावा एक अन्य हादसे में हरदोई जिला के थाना कासिमपुर अंतर्गत गांव सेंधवल निवासी छविराम (60), उसका बेटा मिश्रीलाल (14) व ग्राम भटौली निवासी राहुल (28) पुत्र लालता गंभीर घायल हुए हैं। सीएचसी से मिश्रीलाल व राहुल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 

खड़े टेंपो में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 8 सवारियां घायल 
 
दही थानांतर्गत दरोगा खेड़ा चौकी क्षेत्र के मद्दीखेड़ा गांव के मोड़ पर खड़े टेंपो में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे टेंपो सड़क किनारे पलट गया। इसमें रामवती पत्नी बृजेश कुमार, सोमवती पत्नी प्रेमराज, रानी पत्नी छोटेलाल, निर्मला पत्नी राजकुमार, प्रीति पुत्री ब्रह्मा, बिट्टू पुत्री कमलेश, जागेश्वर पुत्र पुत्ती व छेदाना पत्नी रोशनलाल निवासी तौरा घायल हो गए। सूचना पर दरोगा खेड़ा चौकी पुलिस मौके पहुंची और घायलों को बिछिया सीएचसी पहुंचाया। जहां से रामवती को जिला अस्पताल भेजा गया। 

अनियंत्रित आटो पलटा, पांच लोग घायल 

औरास थानाक्षेत्र के हाजीपुर गोशा गांव निवासी चंदिका (62) पुत्र छबीले, काजल (20) पुत्री धर्मवीर, संगीता (25), सनी (8) व राहुल (5) औरास थानांतर्गत लगने वाले क्षेत्रीय मेला बनारसी देखने के बाद आशु के ऑटो में बैठक़र वापस घर जा रहे थे। अभी वे औरास-मोहान मार्ग पर ककोर बाबा मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे ऑटो में सवार सभी यात्री घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरास ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने सभी का प्राथमिक उपचार कर चंदिका की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: कल शहर में आएंगे सीएम योगी, करेंगे रोड शो, ड्रोन से होगी निगरानी, यहां जानें- क्या होगा रूट मैप...

 

ताजा समाचार