बदायूं : अधिवक्ता ने वापस नहीं किए रुपये, अवसाद में आए युवक ने दे दी जान
बहला-फुसलाकर ले जाने पर किशोरी के परिजनों ने युवक पर दर्ज कराई थी रिपोर्ट
बदायूं, अमृत विचार। अधिवक्ता के दो लाख रुपये वापस करने पर अवसाद में आए बरेली के युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। वह पांच दिन पहले बहन के घर पर आया था। मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।
जिला बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के गांव सैदपुर मंजा निवासी हरेंद्र (20) पुत्र धर्मपाल की बहन रीना की शादी अलापुर थाना क्षेत्र के गांव बूंचानगला निवासी युवक से हुई थी। वह पांच दिन बहन के घर आए थे। गुरुवार को हरेंद्र ने गांव के बाहर पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जहां हरेंद्र के परिजन भी पहुंचे। परिजनों ने बताया कि हरेंद्र दो साल पहले जिला शाहजहांपुर की एक किशोरी को अपने साथ ले गया था। किशोरी के परिजनों ने हरेंद्र पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि मुकदमा खत्म कराने के नाम पर एक अधिवक्ता ने उससे दो लाख रुपये ले लिए। इसके बाद भी मुकदमा खत्म नहीं हुआ। जिसके चलते हरेंद्र ने अधिवक्ता से रुपये वापस मांगे थे। अधिवक्ता ने रुपये वापस करने से मना कर दिया था। जिसके चलते अवसाद में आकर युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - बदायूं : पेड़ से टकराई बाइक युवक की मौत, साथी घायल