बाराबंकी: सहकारी समिति में लटक रहा ताला, खाद के लिये भटक रहे किसान
बनीकोडर/बाराबंकी, अमृत विचार। शासन प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी साधन सहकारी समिति मवैया में ताला लटक रहा है। ऐसे में किसान खाद के लिए दूसरी समिति के चक्कर काट रहे हैं। वर्तमान समय में रबी की फसलों की बोआई का समय चल रहा है। किसान खाद बीज की व्यवस्था में लगे हैं। वहीं बोआई के सीजन में भी क्षेत्र के बेलिया गजपतिपुर स्थित साधन सहकारी समिति मवैया में पिछले काफी समय से ताला लटक रहा है।
क्षेत्रीय किसान काफी परेशान हैं। लकड़िया, पहला, धनौली, ओहरपुर और जरौली गांव के किसान डीएपी खाद के लिए रोज समिति के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन समिति बंद होने के कारण उन्हें खाद नहीं मिल रही। यहां तालाबंदी देख कुछ किसान डीएपी खाद की खातिर दूसरी न्याय पंचायतों की सहकारी समितियों के चक्कर लगा रहे हैं।
किसानों ने बताया कि बेलिया में स्थित सहकारी समिति पिछले काफी दिनों से बंद पड़ी है। बोआई के सीजन में डीएपी खाद की किल्लत है। बोआई में विलंब न हो इस खातिर किसान निजी दुकानों से महंगे दामों में खाद खरीदने को मजबूर हैं। सहकारी समिति के सचिव कृष्णदेव मिश्र ने बताया कि पैसा जमा न होने के कारण समस्या उत्पन्न हुई है। जल्द ही समस्या खत्म होगी।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: गुरुनानक जयंती पर सजा दीवान, शबद कीर्तन के साथ हुआ भंडारा