Sultanpur accident:ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत 

दोनों रिश्तेदारी से निमंत्रण खाकर लौट रहे थे घर, प्रयागराज अयोध्या हाइवे पर प्रतापगंज बाजार के पास हुई दुर्घटना

Sultanpur accident:ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत 

सुलतानपुर, अमृत विचारः देहात कोतवाली के प्रयागराज-अयोध्या हाइवे पर गुरुवार रात एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी भीषण रही कि दोनों युवक हाइवे पर दूर जा गिरे। दुर्घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

पड़ोसी जिला अमेठी के जामो थाना अंतर्गत पूरे सुब्बा पांडेय गांव निवासी मोहित (25)  मित्र सुनील कुमार (22) के साथ गुरुवार दोपहर प्रतापगंज बाजार के पास किसी गांव मे रिश्तेदारी में निमंत्रण के लिए गये हुए थे। दोनांे युवक निमंत्रण में भोजन कर बाइक से गांव लौट रहे थे। वापस लौटते समय दोनों अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के प्रतापगंज बाजार के पास पहुंचे थे कि अयोध्या से प्रयागराज की ओर जा रही विपरीत दिशा से आई ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया।

टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने रात मे ही दुर्घटना की सूचना पुलिस को दिया। कोतवाली देहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस से दोनों घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर पहुंचाया।  जहां पहुंचते ही घायल मोहित को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, इलाज के दौरान थोड़ी देर में सुनील ने भी दम तोड़ दिया। देहात कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक गुजरात में रहकर मजदूरी करते थे। दोनों कुछ दिन पहले ही घर पर आए थे। 


 व्यापारी की मौत पर मुकदमा दर्ज

कूरेभार थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में हलियापुर बेलवाई राजमार्ग पर सेमरी रोड मॉडल शॉप के सामने मंगलवार की रात लगभग 9 बजे अनियंत्रित डीसीएम वाहन चालक ने कई लोगों को रौंदते हुए सड़क किनारे खड़ी कई बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया था। भीषण सड़क हादसे मे सिद्धि गणेशपुर निवासी दिनेश यादव (40) पुत्र बैजनाथ वर्ष की मौके पर मौत हो गई थी। पिकअप वाहन से दुकान के लिए गेहूं का बीज उतार रहे कस्बा निवासी रमेश मोदनवाल समेत कुल नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

जिसमे गंभीर रूप से घायल कस्बा निवासी रमेश (55) वर्ष को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। मौत के बाद व्यवसायी की पत्नी उमा देवी, बेटे ओमेश मोदनवाल,अंकेश मोदनवाल समेत अन्य परिजनों का रो रोकर  बुरा हाल है। थानाध्यक्ष शारदेन्दु दूबे ने बताया कस्बे के सेमरी रोड पर स्तिथि मॉडल शॉप के पास मंगलवार की रात हुए भीषण सड़क हादसे में पीड़ित परिजन की तहरीर पर आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें- Kartik Purnima: डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने बाबा की चौखट पर टेका माथा