कानपुर में दीपावली की रात दीये से लगी आग: बिस्किट कारोबारी पति-पत्नी व नौकरानी की मौत...बेटा गंभीर, ज्योति हत्याकांड फिर सुर्खियों में आया

कानपुर में दीपावली की रात दीये से लगी आग: बिस्किट कारोबारी पति-पत्नी व नौकरानी की मौत...बेटा गंभीर, ज्योति हत्याकांड फिर सुर्खियों में आया

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में मंदिर में रखे दिये से घर में भीषण आग लग गई, जिसमें दंपति और घर में काम करने वाली नौकरानी की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे में उनका बेटा भी गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी है।

IMG-20241101-WA0023

काकादेव थाना क्षेत्र स्थित एक घर में पति-पत्नी लकड़ी के मंदिर में दिया जलाकर सो गए। थोड़ी देर बाद घर में आग लग गई। आग के विकराल रूप लेने पर घर में मौजूद चारों लोग बाहर नहीं निकाल पाए।

IMG_20241101_100612

घर से धुआं उठता देख पुलिस को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। आग बुझाने के बाद घर से पति-पत्नी, बेटा और नौकरानी को बाहर निकाला गया। गंभीर हालत में चारों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दंपति और नौकरानी को मृत घोषित कर दिया। वहीं बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।

IMG-20241101-WA0019

इन तीनों लोगों की हुई मौत 

1) संजय श्याम दासानी

2) पत्नी कनिका दासानी

3) नौकरानी छबि चौहान

IMG-20241101-WA0020

तीन मंजिल के घर में रहता था बिजनेसमैन का परिवार

पांडु नगर स्थित तीन मंजिल के आलीशान मकान में में बिजनेसमैन संजय श्याम दासानी, पत्नी, बेटे और मेड के साथ रहते थे। गुरुवार रात घर में दिवाली पूजन किया गया। इसके बाद परिवार के सभी लोगों ने खाना खाया और कमरे में सोने चले गए।

इस दौरान मंदिर का दीया जलता रहा। देर रात दीये से घर में आग लग गई। परिजनों ने बताया कि बिजनेसमैन का बेटा हर्ष हादसे के समय घर पर मौजूद नहीं था। वह दिवाली के चलते दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था। देर रात लौटने पर उसने आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना दी।

2014 में ज्योति मर्डर केस के बाद ही परिवार सुर्खियों में आया था, पीयूष ने ही अपनी प्रेमिका के चक्कर में पत्नी ज्योति की सुपारी देकर हत्या करवा दी थी। 

IMG-20241101-WA0022

 

ताजा समाचार