Bareilly: बेहतर इलाज चाहिए तो जिला अस्पताल में दीजिए रिश्वत, रुपए लेते नर्स का VIDEO वायरल
बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल की एक नर्स का रिश्वत लेते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। नर्स बेहतर इलाज का झांसा देकर लोगों से रुपए ले रही है। मरीजों के तीमारदार भी उसे चुपचाप रुपए दे रहे हैं। वीडियो सीएमओ अलका शर्मा के संज्ञान में आने के बाद जांच के आदेश दिए हैं।
मामला बरेली के जिला के बच्चा वार्ड का है। वार्ड में तैनात नर्स रानी देवल मरीजों के तीमारदारों से 200-200 रुपए ऐंठ रही है। मरीजों को बेहतर इलाज का झांसा दे रही है। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने रुपए देने का विरोध किया और एक मरीज के रुपए वापस कराए। इस दौरान पूरे मामले का किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल होने के बाद मामला सीएमओ अलका शर्मा के संज्ञान में आया।
बरेली जिला अस्पताल में रिश्वत लेते नर्स का वीडियो वायरल
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 15, 2024
मरीजों के तीमारदारों से मांगे 200-200 रुपए
जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में बेहतर इलाज देने के नाम पर लिए रुपए
सीएमओ अलका शर्मा ने दिए जांच के आदेश pic.twitter.com/ThzAB5IBul
अस्पताल में वीडियो की जानकारी लेने के बाद सीएमओ अलका शर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही नर्स को लेकर कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी ने रुपए लेने की शिकायत नहीं कही है, लेकिन वीडियो के आधार पर जांच होगी, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bareilly: ब्लॉक से यात्रियों की मुसीबत बढ़ी, जनसाधारण और जनसेवा समेत 12 ट्रेनें निरस्त