Volleyball Championship: पूर्वी जोन और आरपीएसएफ में होगी खिताबी भिड़ंत

33वीं अखिल भारतीय आरपीएफ वॉलीबाल चैंपियनशिप

Volleyball Championship: पूर्वी जोन और आरपीएसएफ में होगी खिताबी भिड़ंत

लखनऊ, अमृत विचार: 33वीं अखिल भारतीय आपीएफ वॉलीबॉल चैंपियनशिप में मेजबान एनआर (उत्तर रेलवे) को सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। पूर्वी रेलवे ने आज एनआर लखनऊ मंडल को सेमीफाइनल मुकाबले में हरा दिया। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में एनआर ने दक्षिण रेलवे को हरा दिया। आरपीएसएफ ने दक्षिण रेलवे और पूर्वी जोन ने उत्तर रेलवे को सेमीफाइनल मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई।

गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल में आरपीएसएफ (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) ग्राउंड पर कोर्ट एक में पूर्वी रेलवे और उत्तर रेलवे के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। पूर्वी रेलवे ने सीधे तीन सेट में 25-21, 25-15 व 25-20 से उत्तर रेलवे को हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में आरपीएसएफ ने दक्षिण रेलवे को 25-12, 25-19, 23-25, 25-22 से हराया।

तीसरे स्थान के लिए एनआर और दक्षिण रेलवे के बीच मुकाबला खेला गया। एनआर ने 25-15, 27-29, 25-19, 25-15 से जीत दर्ज की और तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वॉलीबॉल में दक्षिण रेलवे के आगे महिला एनआर टीम फिसड्डी नजर आई। दक्षिण रेलवे ने सीधे तीन सेट 25-7, 25-16 व 25-11 से मुकाबला जीता। दूसरे सेमीफाइनल में पूर्वी रेलवे ने दक्षिण पूर्व रेलवे को हरा फाइनल में जगह बनाई।

यह भी पढ़ेः छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन करें आवेदन, कक्षा 9 से 12 तक के ओबीसी विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ