उपलब्धि: रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को एनएबीएच की पूर्ण मान्यता
डॉ. केशव अग्रवाल ने कहा- यह उच्चस्तरीय और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं का प्रमाण
बरेली, अमृत विचार : बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएच) की ओर से पूर्ण मान्यता प्रदान कर दी गई है। यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल ने इसे महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा है कि एनएबीएच मान्यता इस बात का प्रमाण है कि रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मरीजों को उच्चस्तरीय और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा प्रदान की जा रही है।
मेडिकल कॉलेज के सभागार में बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. केशव कुमार अग्रवाल ने कहा कि एनएबीएच मान्यता संस्थान के प्रति लोगों के विश्वास को और भी मजबूत करेगी और नया प्रेरणास्रोत बनेगी। प्रति कुलाधिपति डॉ. अशोक अग्रवाल ने कहा कि एनएबीएच मान्यता केवल एक प्रमाण पत्र नहीं है बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। यह अस्पताल की प्रबंधन टीम और चिकित्सा कर्मियों के समर्पण का नतीजा है, इससे स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है।
कुलपति डॉ. लता अग्रवाल ने कहा कि मान्यता प्राप्त करने के बाद मरीजों की उम्मीदों पर खरा उतरना एक नई उपलब्धि होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि पूरी टीम अपने समर्पण और मेहनत से इस नई जिम्मेदारी को निभाएगी। प्रति कुलपति डॉ. किरण अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में कुछ ही मेडिकल कॉलेज हैं जिन्हें एनएबीएच मान्यता हासिल है। इसलिए यह उपलब्धि और भी महत्वपूर्ण है। रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डॉ. दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह मान्यता उनकी टीम के समर्पण और परिश्रम का परिणाम है।
मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. रजनीश पठानिया ने कहा कि मान्यता मिलने के बाद अस्पताल को और उन्नत और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में आसानी होगी। पैथोलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉ. चीना गर्ग ने कहा कि यह मान्यता भारतीय गुणवत्ता परिषद उन अस्पतालों को देता है, जो उच्चस्तरीय सेवाएं प्रदान करते हैं। उन्होंने इसे अस्पताल के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि यह मान्यता उनके अस्पताल को सेवा के नए मानक स्थापित करने में सहायक होगी। इस दौरान डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. फैज शम्सी, गुणवत्ता प्रबंधक दिव्या राघव, नर्सिंग अधीक्षक पूनम आजाद आदि बी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: लोन की शौकीन टीचर दीदी अब फर्जी तरीके से छुट्टी लेने में फंसी