लखनऊ: दो आतंकियों को दस-दस साल की सजा, आंतकी हमले की साजिश में जुटे थे दोषी
लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ एनआईए कोर्ट ने आतंकी हमले की साजिश रचने के दो आरोपियों को दोषी पाते हुये दस-दस साल की सजा सुनाई है। साथ ही दोनों दोषियों पर 30-30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
दरअसल, मोहम्मद इनामुल हक और शकील अहमद पर देश के खिलाफ आतंकी हमले की साजिश रचने का आरोप लगा था। इतना ही नहीं इन दोनों पर आतंकियों की भर्ती करने का भी आरोप लगा था। एनआईए कोर्ट ने इन दोनों आरोपियों को दोषी पाते हुये सजा सुनाई है।
यह दोनों आतंकी संगठन से जुड़े हुये थे और देश पर आंतकी हमले की साजिश रच रहे थे। जिसके लिए यह जिहादी ग्रुप बनाकर लगातार चैट भी कर रहे थे। जिसकी जानकारी एटीएस को तब हुई थी, जब इनामुल को एटीएस ने गिरफ्तार कर उसके पास से मोबाइल बरामद किया था। इनामुल जम्मू कश्मीर में आतंकी तैयार करने के लिए आतंकियों से संपर्क भी कर रहा था।
ये भी पढ़ें- लखनऊ: चिपकी थी बच्ची की सांस व खाने की नली, ऑपरेशन कर दिया नया जीवन