फिरोजाबाद के सड़क हादसे में इटावा जिले के तीन लोगों की मौत...दवा लेने के लिए गए थे, हादसा देख सहम गए लोग

फिरोजाबाद के सड़क हादसे में इटावा जिले के तीन लोगों की मौत...दवा लेने के लिए गए थे, हादसा देख सहम गए लोग

इटावा, अमृत विचार। जसवंतनगर थानाक्षेत्र के रहने वाले एक ही गांव के लगभग नौ लोग फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ध्रुबई में किसी वैध के पास दवा लेने के लिए गए हुए थे, वहां से वापस आते समय बॉर्डर से थोड़ा आगे स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाबा की शाला पुलिस चौकी क्षेत्र में डीसीएम की टक्कर से ऑटो सवार दुर्गापुर गांव के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

ऑटो सवार अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

फिरोजाबाद जिले में हाईवे पर बुधवार को एक डीसीएम ने ऑटो मे टक्कर मार दी। जिसमें ऑटो सवार जसवंतनगर क्षेत्र के गांव दुर्गापुरा बापस जा रहे थे। दुर्घटना को देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने काफी प्रयास कर टेंपो के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। पता चलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

हादसे में 17 वर्षीय प्रियांशु उर्फ कन्हैया पुत्र संजय कुमार निवासी दुर्गापुरा जसवंतनगर इटावा तथा 50 वर्षीय जगदीश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने दुर्घटना में घायल पांच लोगों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर भिजवाया।

उपचार के दौरान तीसरे युवक 40 वर्षीय बंटू पुत्र घनश्याम ने भी दम तोड़ दिया वह लाखनमऊ जनपद मैनपुरी का मूल निवासी था जो परिवार समेत पिछले कुछ वर्षों से दुर्गापुरा गांव में ही रह रहा था उसकी पत्नी अनारकली व परी, सुनील तथा एक अन्य को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है उसमें से कुछ घायलों को सैफई मेडिकल के लिए रेफर किया गया है।