शाहजहांपुर: चार की बच्ची से किया था रेप, अब मुठभेड़ में पकड़ा असली आरोपी
बुधवार की सुबह युवक ने चार साल की बच्ची के साथ किया था दुष्कर्म
शाहजहांपुर/कांट, अमृत विचार। थाना कांट क्षेत्र के एक गांव में चार वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में नामजदगी गलत पाई गई, वहीं इसी मामले में प्रकाश में आए आरोपी को थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की तरफ से की गई फायरिंग में एक कांस्टेबल को गोली लगी, उसके बाएं बाजू को छूते हुए निकल गई, वहीं आरोपी को दाहिने पैर में गोली लगी।
कांट क्षेत्र के एक गांव निवासी चार वर्षीय बच्ची के पिता की ओर से कांट थाने में गांव रमापुर पूर्वी निवासी राजाराम पुत्र जग्गू के खिलाफ छह नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोप लगाया गया था कि आरोपी राजाराम रात में घर से नाबालिग पुत्री को उठा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। विवेचना थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार को सौंपी गई। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि विवेचना के दौरान राजाराम की नामजदगी गलत पाई गई। रमापुर पूर्वी गांव के संजय उर्फ संजू पुत्र जगतपाल का नाम प्रकाश में आया। इसके बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए। मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम बुधवार रात करीब 11 बजे मदनापुर रोड पर जिंदो वाली पुलिया के पास पहुंची और अभियुक्त संजय उर्फ संजू से आत्मसर्मपण के लिए कहा लेकिन अभियुक्त ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से सीधे फायर कर दिया। जिससे गोली कांस्टेबल अनिल कुमार के बाएं बाजू को छूते हुए निकल गई। जिस पर पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त संजय के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। अभियुक्त को मौके पर पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। घायल पुलिस कर्मी अनिल कुमार व अभियुक्त संजय उर्फ संजू को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया। मेडिकल के बाद अभियुक्त संजय के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
छत के रास्ते घर में हुआ था दाखिल
पूछताछ में अभियुक्त संजय ने पुलिस को बताया कि घर में छत के रास्ते घुसकर बच्ची को उठाकर ले जाकर उसके साथ गलत काम किया व उस बच्ची को टयूबवैल पर ही छोडकर अपने घर चला गया। उस समय गांव वाले लड़की को ढूंढ रहे थे, तो मैं भी उन लोगों के साथ लडकी को ढूंढने लगा। जिससे मुझ पर लोग शक न करें।
हरियाणा भागने की फिराक में था आरोपी
आरोपी ने बताया कि बच्ची के परिवार वाले राजाराम पर शक कर रहे थे लिहाजा वह आश्वस्त हो गया कि बच गया लेकिन जब पुलिस ने उसके भाइयों की व अन्य लोगों की फोटो खींची तो डर सताने लगा कि कहीं वह पकडा न जाए। कुछ समय बाद जब पता चला कि घटना की वास्तविकता व उसके बारे में पुलिस को जानकारी हो गई है, लिहाजा पकडे़ जाने के डर से गुड़गांव हरियाणा भाग जाने का प्लान बनाया लेकिन पकड़ा गया।
पूछताछ के बाद राजारम को छोड़ा
थाना प्रभारी निरीक्षक, कांट अश्वनी कुमार ने बताया कि बच्ची के पिता की ओर से शक के आधार पर राजाराम को नामजद कराया गया था, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। विवेचना के दौरान संजय उर्फ संजू का नाम प्रकाश में आने पर उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। राजाराम को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: चार साल की मासूम के साथ दरिंदगी, बच्ची को ट्यूबवेल पर ले जाकर किया दुष्कर्म