बदायूं: खेलकूद प्रतियोगिताओं में नैथू व जखेली विद्यालय बने ओवरऑल चैंपियन

बदायूं: खेलकूद प्रतियोगिताओं में नैथू व जखेली विद्यालय बने ओवरऑल चैंपियन

बदायूं, अमृत विचार। विकास क्षेत्र जगत के प्राथमिक विद्यालय उनौला में न्याय पंचायत जखेली की न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं कराई गईं। परिषदीय विद्यालयों के कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। प्राथमिक स्तर में नैथू और उच्च प्राथमिक स्तर में जखेली विद्यालय ओवरऑल चैंपियन बना। ग्राम प्रधान भगवानदास, प्रधानाध्यापक रिचा वर्मा ने विजेताओं को सम्मानित किया।

उच्च प्राथमिक स्तर की बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में उनौला विद्यालय की क्रांति, 200 मीटर में जखेली की पिंकी, 400 मीटर व 600 मीटर दौड़ में क्रमश: बीबीपुर की अंजलि व सुमन प्रथम स्थान पर रहीं। लंबी कूद में बीबीपुर की सुमन, गोला फेंक व चक्का फेक में बीबीपुर की गुड्डी पहले स्थान पर रहीं। खो-खो में बीबीपुर की वंशिका एंड पार्टी व कबड्डी में भी बीबीपुर की स्वीटी एंड पार्टी विजेता रही। उच्च प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में बीबीपुर के अनुज, 400 मीटर दौड़ में उनौला के लव कुमार, 200 व 600 मीटर में जखेली के प्रिंस शाक्य, लंबी कूद में जखेली के लवप्रीत, गोला फेंक मे जखेली के प्रिंस, चक्का फेक में बीबीपुर के राघव जीते। कबड्डी में जखेली की लवप्रीत और पार्टी विजेता बनी। वही कुश्ती में बीबीपुर के अनूप विजयी हुए। संचालन पूर्व एबीआरसी सुभाष चंद्र ने किया। एसएमसी अध्यक्ष किशनपाल, वासुदेव, एआरपी जगदीश चंद्र, राजीव कुमार, नोडल शिक्षक संकुल संदीप कुमार, राम बहादुर, राम रक्षपाल, जयराम, युधिष्ठिर, विशाल कुमार, राजकुमारी, प्रीति, प्रीति वर्मा, गुंजन, रचना मिश्रा, संज्ञा सिंह, खेल शिक्षक सत्यवीर यादव, राम अवतार शाक्य का विशेष सहयोग रहा।

ये भी पढ़ें - बदायूं: अधिवक्ताओं ने किया जिला जज का विदाई समारोह आयोजित

ताजा समाचार

‘ऑपरेशन कवच’: दिल्ली पुलिस का एक्शन, एक हजार से अधिक लोगों को हिरासत में लिया 
पंतनगर: पादप रोग विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. सत्य कुमार बर्खास्त, छेड़छाड़ के आरोप में विश्वविद्यालय ने किया निलंबन
बाराबंकी: कल्याणी नदी घाट पर पीपापुल के लिये ग्रामीणों का प्रदर्शन
Unnao News: कार्तिक मेले को तैयारियां तेज, लगने लगी दुकानें और झूले...पालिका ने घाटों की कराई साफ सफाई
नाथन मैकस्वीनी को डेविड वार्नर की तरह खेलने की जरूरत नहीं, उसके पास अपना खेल है : उस्मान ख्वाजा
हल्द्वानी: डॉल्फिन कंपनी के मजदूरों के समर्थन में सामाजिक संगठनों का धरना, न्याय की मांग