किच्छा: पत्नी बोली पति ने राइफल की बट से गला दबा किया जान से मारने का प्रयास

किच्छा: पत्नी बोली पति ने राइफल की बट से गला दबा किया जान से मारने का प्रयास

किच्छा, अमृत विचार। कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र निवासी पीड़िता ने पति तथा उसकी पूर्व पत्नी पर  कमरे में बंद करने तथा राइफल की बट से जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पति के चंगुल से भाग कर पुलिस के पास पहुंची पीड़िता ने आरोपी से जान  की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
 
फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में ग्राम दरऊ निवासी पीड़िता रहनुमा ने कहा कि करीब 4 वर्ष पूर्व उसने अपने माता-पिता को बिना बताए ग्राम दरऊ निवासी अकरम बेग  के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह कर लिया था जिसके चलते उसके मायके पक्ष के लोग नाराज हो गए।
 
इस दौरान पीड़िता ने कई बार मायके जाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई। पीड़िता ने कहा कि मायके वालों की नाराजगी का फायदा उठाकर पति अकरम  द्वारा पीड़िता पर नाजायज अत्याचार किया जाता है। आरोप लगाया कि बिना किसी बात के पति अकरम, उसकी पूर्व पत्नी अफसाना  तथा पुत्र ने पीड़िता को कमरे में बंद कर राइफल की बट एवं डंडों से पीट कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया।
 
पति अकरम ने पीड़िता को जमीन पर गिरा दिया और राइफल की बट से उसकी गर्दन दबाकर सांस रोकने की कोशिश की। लेकिन पीड़िता मरते मरते बच गई। पीड़िता के अनुसार शाम के समय कमरे का दरवाजा खुला देख पीड़िता घर से भाग गई और अपनी जान बचाई। पीड़िता ने बताया कि पति द्वारा अक्सर छोटी-छोटी बातों पर उसके साथ मारपीट व गाली गलौज की जाती है तथा मारपीट की जानकारी अन्य किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है।
 

ताजा समाचार

नाबालिग लड़की का नहाते समय बनाया वीडियो, अगवा कर कई बार किया रेप, बदहवास हालत में पहुंची घर तो मां के उड़े होश
MP के मुरैना में विस्फोट से तीन मकान हुए क्षतिग्रस्त, दो महिलाओं की मौत, पांच अन्य घायल
Bareilly: ये कैसी ममता...ठंड में रोती-बिलखती रही मासूम, 20 दिन की बच्ची को घास में लिटाकर छोड़ गई मां
शर्मनाक: होटल संचालक की नाबालिग बेटी से गैंग रेप, अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी
Constitution Day 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी संविधान दिवस की बधाई
बरेली वासियों के लिए खुशखबरी, केरल-गोवा की तरह आपके शहर में भी होगा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट