पीलीभीत: हत्याकांड के बाद भीड़ में माफी मांगने वाले दरोगा का तबादला, एक लाइन हाजिर

पीलीभीत: हत्याकांड के बाद भीड़ में माफी मांगने वाले दरोगा का तबादला, एक लाइन हाजिर

पीलीभीत, अमृत विचार। घुंघचिहाई थाने के एक दरोगा को लाइन हाजिर करते हुए एसपी ने कुल पांच दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इसमें सोशल मीडिया पर हत्याकांड के बाद भीड़ के बीच मांफी मांगने वाले दरोगा का भी तबादला किया गया है।

घुंघचिहाई क्षेत्र के उदरहा गांव निवासी बुजुर्ग फूलचंद की हत्या की गई थी। मृतक के पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम का रिश्तेदार होने का भी शोर मचा रहा था। घटना के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें भीड़  के बीच पहुंचकर मांफी मांगते हुए दरोगा मनोज सैनी दिखाई दे रहे थे। वहीं, एक अन्य दरोगा विनोद कुमार पर भी लापरवाही के आरोप लगे थे। पुलिस  हत्याकांड के पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब दोनों दरोगाओं का तबादला किया गया है। मांफी मांगने वाले दरोगा मनोज सैनी को थाना बरखेड़ा भेजा गया है।  जबकि दूसरे दरोगा विनोद कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनके लाइन हाजिर किए जाने के बाद हत्याकांड में लापरवाही के चलते कार्रवाई का शोर मचा रहा। इसके अलावा एसएसआई बरखेड़ा सिद्धांत शर्मा को असम रोड चौकी का प्रभारी बनाया गया।  दरोगा राकेश कुमार, इंद्रपाल सिंह को घुघचिहाई थाने भेजा है। जबकि घुंघचिहाई थाने के ही दरोगा विनोद कुमार सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। बुजुर्ग की हत्या के मामले में लापरवाही सामने आने पर लाइन हाजिर किए जाने का शोर मचा रहा।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: दस साल पुराने हत्याकांड की रंजिश में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष