Kanpur के CSA University में वर्चस्व को लेकर छात्रों के दो गुटों में मारपीट...पुलिस भी पहुंची, सीसीटीवी की होगी जांच
कानपुर, अमृत विचार। सीएसए में दो छात्र गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। बताया गया कि छात्रों के एक गुट ने मारपीट से पहले हॉस्टल के बाहर दहशत फैलाने के लिए पटाखे भी फोड़े। मारपीट की घटना पर नवाबगंज थाने में तहरीर दी गई है।
उधर पूरे घटनाक्रम में विवि प्रशासन भी सतर्क हो गया है। विवि प्रशासन की ओर से 11 छात्रों को चिन्हित किया है। पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी भी बनाई गई है। यह कमेटी गुरुवार को अपनी रिपोर्ट देगी। पूरी घटना सोमवार रात की बताई जा रही है।
बताया गया कि चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच मारपीट हुई। विवि के हॉस्टल में होने वाली मारपीट से भयभीत होकर वहीं के छात्रों ने फोन पर इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आकर पूरा मामला शांत कराया। छात्रों ने इस दौरान पुलिस को बताया कि हॉस्टल के बाहर कुछ छात्र पटाखा फोड़ रहे थे।
इस दौरान उन लोगों ने यह बात किसी को न बताने के लिए दूसरे छात्रों को धमकाया। इस पर कुछ छात्रों ने मारपीट शुरू कर दी। यह भी बताया कि मारपीट के दौरान छात्रों ने हॉस्टल की लाइट तक बंद कर दी। उधर हॉस्टल में मारपीट की घटना पर विवि के वीसी भी हॉस्टल पहुंचे। उन्होंने भी छात्रों के बीच जाकर उनसे बातचीत की।
मंगलवार को दोपहर तक विवि प्रशासन की ओर से इस पूरे मामले की एक जांच कमेटी भी बनाई गई। यह जांच कमेटी गुरुवार को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। पूरे मामले पर सीएसए विवि के वीसी एके सिंह ने बताया कि विवि में एमबीए तीसरे सेमेस्टर के छात्रों के बीच मारपीट की घटना की सूचना मिली थी।
सूचना पर वहां पहुंचने पर पूरा मामला शांत था। छात्रों से भी बातचीत कर पूरे मामले को जाना गया है। जूनियर व सीनियर के बीच मारपीट, अंधेरा किए जाने और पटाखा फोड़ने जैसे बात से छात्रों ने इनकार किया है। पूरे मामले की जांच विवि प्रशासन की ओर से भी की जा रही है। इसके लिए कमेटी बना दी गई है। मामले को बढ़ाचढ़ा कर पेश किया जा रहा है।
सीसीटीवी की होगी जांच
विवि की ओर से बताया गया कि इस पूरे मामले की जांच के लिए हॉस्टल और विवि परिसर में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जाएगा। सीसीटीवी की जांच करने के लिए विवि की ओर से बनाई गई कमेटी को आदेश दिए गए हैं। उधर मारपीट की घटना में शामिल एमबीए तृतीय सेमेस्टर के छात्रों से पूछताछ भी की रही है। पूछताछ में फिलहाल छात्रों के बीच मारपीट की वजह साफ नहीं हुई है।