पीलीभीत: दस साल पुराने हत्याकांड की रंजिश में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष

लाइसेंसी बंदूक से की गई फायरिंग, एएसपी व सीओ मौके पर पहुंचे

पीलीभीत: दस साल पुराने हत्याकांड की रंजिश में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष

पीलीभीत, अमृत विचार। दस साल पहले हुई बेटे की हत्या  को लेकर चली आ रही रंजिश के चलते दो पक्षों में एक बार फिर खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों की ओर ओर से मारपीट हुई। इसके बाद एक पक्ष ने लाइसेंसी असलहा से फायरिंग कर दी। जिसमें दोनों तरफ से छह लोग घायल हो गए। पांच को फायरिंग के दौरान छर्रे लगे। इसकी सूचना मिलने पर एएसपी, सीओ सिटी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। घायलों को मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है। सुरक्षा के लिहाज से अस्पताल और गांव में फोर्स में तैनात कर दिया गया है।

घटना थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम पिपरा वाले नंबर दो में हुई। गांव के ही जागनलाल के पुत्र की वर्ष 2014 में हत्या हुई थी। इस हत्याकांड में गांव के ही आरोपी थे। बताते हैं कि बीते कुछ समय में ही आरोपी अदालत से दोषमुक्त किए गए थे। इसके बाद दोबारा से रंजिश गहरा गई। गांव के ही प्रेमशंकर ने बताया कि इसी रंजिश में मंगलवार शाम सात बजे जागनलाल लाइसेंसी बंदूक लेकर उनके घर की तरफ आकर फायरिंग करने लगा। जागनलाल की ओर से चलाई गई गोली से प्रेमशंकर पुत्र कन्धैई लाल, ओम श्री पुत्री प्रेम शंकर,अनिल कुमार पुत्र कन्धैई लाल, रजनीश पुत्र डालचंद , विकास कुमार पुत्र डालचंद घायल हो गए।  प्रेम शंकर की जांघ में गोली लगी। उधर, फायरिंग के बाद प्रेम शंकर पक्ष के लोग जमा हुए और जागनलाल को घेर लिया। उसकी भी लाठी डंडों से पिटाई कर दी गई। गांव में हुए बवाल की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में एएसपी वीरेंद्र कुमार, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, इंस्पेक्टर सुनगढ़ी पवन पांडेय, कोतवाल सदर राजीव कुमार सिंह, एसओ जगदीप सिंह मलिक पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। आनन-फानन में घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। दोनों पक्षों के घायल होने के कारण अतिरिक्त पुलिस बल अस्पताल में तैनात किया गया। इसके अलावा गांव में भी दो पक्षों में रंजिश को देखते हुए फोर्स की तैनाती कर दी गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जानिए क्या बोली पुलिस
सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि सुनगढ़ी क्षेत्र के गांव पिपरा वाले नंबर दो के जागनलाल के बेटे की हत्या पूर्व में हुई थी। मुकदमा न्यायालय से निस्तारित हो चुका है। इसी पुरानी रंजिश के चलते जागनलाल ने पहले फायरिंग की। इसके बाद दूसरे पक्ष ने उसकी भी पिटाई कर दी। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। गांव और अस्पताल में फोर्स तैनात किया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: गरजा बुल्डोजर...ग्राम प्रधान की 11 दुकानें और मकान का कुछ हिस्सा ध्वस्त