Ayodhya incident : मुंडन संस्कार कराने आ रहे 18 लोग हादसे में घायल

हाईवे पर वाहन पलटने से हुआ हादसा

Ayodhya incident : मुंडन संस्कार कराने आ रहे 18 लोग हादसे में घायल

अयोध्या, अमृत विचार :  जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र से देवउठनी एकादशी पर बच्चे का मुंडन कराने हनुमानगढ़ी आ रहे 18 लोग हादसे में घायल हो गए। हादसा लखनऊ हाईवे पर अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में मैजिक वाहन के अनियंत्रित होकर पलटने से हुआ। घायलों का श्रीराम अस्पताल में इलाज कराया गया है। हादसे के बाद परिवार और रिश्तेदार बिना मुंडन कराए वापस लौट गए।  

पटरंगा थाना क्षेत्र के गांव साभा चक निवासी अलगू के परिवार को अपने बच्चे का मंगलवार को एकादशी तिथि पर हनुमानगढ़ी में मुंडन कराना था। उन्होंने अपने नात-रिश्तेदार को भी बुलाया था। एक मैजिक वाहन से सभी को लेकर अयोध्या आ रहे थे। लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अयोध्या कोतवाली के कुढा केशवपुर गांव क्षेत्र में अनियंत्रित होकर वाहन पलट गया। हादसे में वाहन सवार लोग घायल हो गए।  किसी को हाथ में चोट आई तो किसी को पैर में तथा किसी को सिर में। जिसके चलते मौके पर चीख-पुकार मच गई।

कोतवाली पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों शेष कुमारी,  नीलू, शीलू, गुड़िया, अर्जुन, ज्ञानपति, रीता ,नेहा, राम धीरज, योगिता, देवांशी, सुनीता, कंचन, सुनीता, कंचन, राहुल, काजल व रेनू को श्रीराम अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने के चलते चार घायलों शेष कुमारी पत्नी अलगू, सुनीता पत्नी देवराज, राहुल पुत्र जयकरन व कंचन पुत्री लल्लू को हायर सेंटर रेफर किया गया है। अयोध्या कोतवाल मनोज शर्मा ने बताया कि हादसे के बाद परिवार के लोग वापस घर जाना चाह रहे थे। जिसके चलते सभी को घर भेजवा दिया गया। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

यह भी पढ़े-Ayodhya News : प्रदेशीय स्कूली अंडर-17 व 19 बैडमिन्टन टीम घोषित

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला