Etawah: पत्नी, बेटे व दो बेटियों की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, पहले नींद की गोलियां दीं बाद में गला घोंटकर सभी को उतारा मौत के घाट

Etawah: पत्नी, बेटे व दो बेटियों की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, पहले नींद की गोलियां दीं बाद में गला घोंटकर सभी को उतारा मौत के घाट

इटावा, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लालपुरा में सोमवार की रात को पत्नी बेटा व दो बेटियों की हत्या करने के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए पति ने बताया कि व्यापार में घाटा होने के कारण वह काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था। इसकी को लेकर उसने पहले पत्नी व बच्चों को नींद की गोलियां खिला दी बाद में उनकी गला घोंटकर हत्या कर दी। 

बाद में उसने रेलवे स्टेशन पर जाकर ट्रेन के नीचे लेटकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुआ। जानकारी होने पर आरपीएफ ने उसे पकड लिया। बाद में पूछताछ के दौरान उसने चार लोगों की हत्या की बात स्वीकार की। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया। 

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लालपुरा निवासी मुकेश वर्मा पुत्र खुशी राम वर्मा सर्राफा कारोबारी है। व्यापार में काफी घाटा होने के कारण वह कर्ज दार हो गया था। कर्जा होने के कारण वह डिप्रेशन का शिकार हो गया। सोमवार को उसने उसने अपने घर में पत्नी रेखा वर्मा पुत्री भव्या व काव्या व पुत्र अभीष्ट उर्फ आदी को खाने में नींद की गोलिया खिला दी। गोलियां खाने के बाद सभी लोग बेहोश हो गए। बाद में मुकेश वर्मा ने पत्नी  दो बेटियों तथा पुत्र की गला दबाकर हत्या कर दी। 

वारदात को अंजाम देने के बाद उसने घर का ताला लगा दिया और निकल गया। पडोस में रहने वाले लोगों को इस कांड की भनक तक नही लगी। बाद में उसने ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने का प्लान बनाया। वह देर शाम को रेलवे स्टेशन पहुंचा और पटरी के बीच में लेट गया। उसके ऊपर से ट्रेन गुजर गई। जानकारी होने पर आरपीएफ के जवानों ने उसे उठाया। जब आरपीएफ ने उससे पूछताछ की तो उसने चार लोगो की हत्या करने की बात बताई। 

चार लोगों की हत्या की जानकारी मिलने पर हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकेश वर्मा के परिजनों को बुलाकर ताला तुडवाया तो चारों के शव पड़े मिले। बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। जानकारी मिलने पर रेखा के मायके वाले भी आ गए। रेखा के भाई सत्येंद्र सोनी निवासी झांसी मोहल्ला भिंड की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।  

पूछताछ में पकडे गए मुकेश वर्मा ने बताया कि पारिवारिक विवाद एवं कलह की वजह से आपसी सहमति से अपने परिवार के साथ आत्महत्या करने का निर्णय लिया था, मेरे परिवार के सभी लोग नींद की गोली खाकर अधमरे हो गये थे। बाद में मैंने उनकी हत्या कर दी और मैंने उसके बाद अपने मोबाइल के व्हाट्सअप पर यह सब लोग खत्म का स्टेट्स लगाया था। इसके बाद मैं स्वयं आत्महत्या करने के उद्देश्य से ट्रेन से मरने के लिये रेलवे स्टेशन इटावा गया था। 

मरूधर एक्सप्रेस के 08 डिब्बे मेरे ऊपर से गुजर गये परन्तु लेटने की वजह से मैं बच गया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया मानसिक रूप से डिस्टर्ब होने की बात सामने आई है। नींद की गोलियां खिलाने के बाद चारों लोगों की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई है। आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

आपसी सहमति से सुसाइड करने की बात गले नही उतर रही

सर्राफा कारोबारी मुकेश वर्मा के द्वारा बताया गया कि उसने पत्नी व बच्चों के साथ आपसी सहमति से आत् हत्या करने की बात कही जा रही है। लेकिन वह लोगों के गले नही उतर रही है। सारा परिवार एक साथ ऐसी वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार हो गया। मुकेश वर्मा की दोनों बेटिया पढी लिखी है। इसके अलावा बेटा भी समझदार है। लोगों का मानना है कि व्यापार में घाटा होता है तो पूरा परिवार खुदकुशी करने के राजी कैसे हो सकता है। 

अक्सर सामने आता है कि अगर किसी को व्यापार में घाटा होता भी है तो व्यापारी खुद तो आत्महत्या कर सकता है लेकिन पूरे परिवार के साथ नही। देखा जाए यदि मुकेश वर्मा भी आत्महत्या करता तो वह भी सबके साथ नींद की गोली खाता। लेकिन उसने ऐसा नही किया। लोगों का माना है कि  इस घटना के पीछे कोई गहरा राज है। जिस कारण से उसने पूरे परिवार की हत्या कर दी। यदि इस मामले की गहनता से जांच की जाए तो सारी सच्चाई सामने आ सकती है।

यह भी पढ़ें- Etawah: नकब लगाकर फौजी के घर से लाखों के जेवरात चोरी, इलाके में फैली सनसनी