कानपुर के शताब्दी नगर में अवैध कब्जों पर चला केडीए का बुलडोजर: साकेत नगर में अवैध रूप से बन रहे मकान सील...बड़ी कार्रवाई से हड़कंप

कानपुर के शताब्दी नगर में अवैध कब्जों पर चला केडीए का बुलडोजर:  साकेत नगर में अवैध रूप से बन रहे मकान सील...बड़ी कार्रवाई से हड़कंप

कानपुर, अमृत विचार। केडीए ने मंगलवार को जोन 2 और 3 में अवैध निर्माण व अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। शताब्दी नगर में केसा चैराहे से गम्भीरपुर चौराहे और कैम्ब्रिज चैराहा से कांशीराम चौराहे तक सड़क के दोनों ओर हुये कब्जों को धराशायी कर दिया।

महावीर विस्तार योजना में बने पक्के निर्माण पर भी बुलडोजर की कार्रवाई हुई। इसी तरह साकेत नगर में मानक के विपरीत बन रहे अपार्टमेंट को सील कर दिया यहां अन्य भवन पर भी सीलिंग की कार्रवाई की गई। 

केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल एवं सचिव अभय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर प्रवर्तन (जोन-2) के विशेष कार्याधिकारी डॉ. रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। केसा चैराहे से गम्भीरपुर चौराहे तक लगभग 02 किलोमीटर तक रोड के दोनों तरफ अवैध स्थायी व अस्थायी कब्जे को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया।

IMG-20241112-WA0018

कैम्ब्रिज चैराहा से कांशीराम चौराहे तक 45 मीटर रोड के दोनों तरफ अवैध रूप से बनायी गयी अवैध स्थायी व अस्थायी कब्जे को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया। महावीर विस्तार योजना में 45 मीटर रोड पर बनी बाउण्ड्रीवाल को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त करा दिया गया साथ रोड के दोनों तरफ कब्जे को को हटाया गया।

शताब्दी नगर सेक्टर-1 योजना के अन्तर्गत भूखण्ड संख्या-ए-20 पर प्री-कास्ट बाउण्ड्रीवाल बना ली गई जिसे गिराया गया। अवर अभियंता सीबी पाण्डेय ने कब्जेदारों को चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया जाता है तो आईपीसी की सुसंगत धराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी।

रवि प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध निर्माणों को भी चिन्हित कर लिया गया है जिसमें नोटिस के बाद भी चोरी-छिपे निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके विरूद्ध सीलिंग की कार्रवाई की जायेगी। 

दक्षिण में दो भवनों को किया गया सील

थाना-किदवई नगर के अन्तर्गत परिसर संख्या-127/467, डब्लू-1, साकेत नगर, एवं थाना-हनुमंत बिहार के अन्तर्गत परिसर संख्या-193, डब्लू-ब्लाक, केशव नगर, को केडीए की टीम ने सील कर दिया। विशेष कार्याधिकारी (प्रवर्तन जोन-3) के निर्देश पर सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता एवं अन्य सम्बन्धित प्रवर्तन स्टाफ के सहयोग से कार्रवाई की गई।