Barabanki News : नष्ट करने के बजाय सड़क पर फेंकी Expired medicines
बाराबंकी, अमृत विचार : लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सफदरगंज चौराहे के पास झाड़ियों के बीच एक्सपायरी दवाइयों का जखीरा मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव के अधीक्षक डा. संजीव कुमार ने दवाओं का जायजा लिया तो सभी दवाएं प्राइवेट क्षेत्र की पाई गयीं। जो पिछले साल की एक्सपायरी हैं।
कैल्शियम, एंटीबायोटिक, दर्द, एलर्जी और नशे की दवाओं के आलावा अन्य दफ्ती के कार्टूनों में दवाएं भरी थीं। इस तरह से खुले में दवाओ के फेंकने से जहां संक्रमण फैलने का खतरा है, तो वहीं बच्चों एवं जानवरों के खा लेने से परेशानी भी हो सकती है। दवाई के पत्तों को नष्ट करने के बजाए खुले में सड़क किनारे फेंका गए था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे सीएचसी बड़ागांव के अधीक्षक डा. संजीव कुमार ने दवाओं को उठाकर चेक किया तो सभी दवाएं एक्सपायर थीं।
जबकि नियमानुसार एक्सपायर हो चुकी दवाओं को गड्ढा खोदकर नष्ट करना चाहिए, ताकि किसी प्रकार का कोई खतरा न हो सके। सीएचसी अधीक्षक डा. संजीव कुमार ने बताया कि सभी एक्सपायरी दवाएं प्राइवेट क्षेत्र की हैं। जो हाईवे के किनारे लाकर फेंकी गई हैं। दवाओ का सैंपल लेकर थाना सफदरगंज मे एक्सपायरी दवाएं मिलने की तहरीर दी गयी है। सफदरगंज थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Barabanki News :'सटे कनपटी कट्टा' गाने पर पिस्टल लहराते युवकों का Video viral