बदायूं : ट्रेन से गिरकर बरेली के लोको पायलट की मौत

बरेली के रेलवे स्टेशन इज्जतनगर पर थे तैनात, बुधवार रात वापस लौट रहे थे घर

बदायूं : ट्रेन से गिरकर बरेली के लोको पायलट की मौत

बदायूं, अमृत विचार। ट्रेन से रेलवे लाइन पर गिरकर बरेली में इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे के लोको पायलट की मौत हो गई। जीआरपी ने उनकी जेब से निकले आधार कार्ड से शिनाख्त करके उनके परिजनों को सूचना दी। परिजन चीत्कार करते हुए पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। 

जिला अलीगढ़ के थाना गंगीरी क्षेत्र के कल्याणपुर बिलौना निवासी अवनीश यादव (38) पुत्र विष्णु दयाल जिला बरेली के इज्जतनगर में रेलवे के लोको पायलट थे। पांच नवंबर को वह किसी काम से रेलवे के इज्जतनगर कार्यालय गए थे। जहां से बुधवार देर शाम बरेली-कासगंज ट्रेन में बैठकर अपने घर जा रहे थे। रास्ते में उझानी कोतवाली क्षेत्र में बसोमा रेलवे क्रासिंग के पास वह किसी तरह ट्रेन से गिर गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ट्रेन जाने के बाद रात में ट्रैकमैन पटरी चेक कर रहे थे तो रेलवे लाइन पर क्षत विक्षत शव देखा। ट्रैकमैन की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची। जेब से मिले परिचय पत्र और आधार कार्ड से शिनाख्त करके उनके परिजनों को सूचना दी। परिजन चीत्कार करते हुए पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजन शव अपने साथ ले गए।

ये भी पढ़े - बदायूं : युवक लापता...आरोपी से पूछताछ करके पुलिस ने शव किया बरामद