बहराइच: सिपाही ने अन्य के साथ मिलकर जमीन पर किया कब्जा, पीड़ितों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, एसपी से शिकायती

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच जिले के खसहा मोहम्मदपुर गांव निवासी सगे भाइयों की जमीन को बलरामपुर में तैनात सिपाही और उसके परिवार के लोगों ने कब्जा कर निर्माण कर लिया। शिकायत मिलने पर राम गांव थाने की पुलिस आई, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। निर्माण कार्य चलता रहा।

राम गांव थाना क्षेत्र के ग्राम खसहा मोहम्मदपुर गांव निवासी बैजनाथ और जगमोहन सगे भाई हैं। दोनों ने पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनके घर की छह फीट चौड़ी और 100 फीट लंबी जमीन पुश्तैनी है। यह रास्ता भी है। लेकिन इस जमीन पर बलरामपुर जिले में तैनात सिपाही पवन कुमार, दुर्गा प्रसाद, चेतन, अनुपम कुमार, पप्पू पुत्र राजेंद्र कुमार, देवकी नंदन ने जमीन पर कब्जा कर लिया। इसके बाद सभी ने निर्माण शुरू करवा दिया।

बैजनाथ ने इसकी शिकायत थाने में की। राम गांव थाने की पुलिस आई। लेकिन निर्माण नहीं रुकवाया। इसके बाद दरोगा और थानाध्यक्ष आए,लेकिन वह भी फोटो खींचकर चले गए। किसी के द्वारा कोई कार्यवाई नहीं की। ग्रामीण न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चक्कर लगा रहे हैं। सभी ने एसपी बलरामपुर और बहराइच को शिकायती पत्र देकर जांच के बाद कार्यवाई की मांग की है। न्याय न मिलने पर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला, जिला समन्वयक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार