दिल्ली प्रदूषण: सचिवालय में गोपाल राय ने बांटे हीटर, अलाव जलाने पर लगी रोक

दिल्ली प्रदूषण: सचिवालय में गोपाल राय ने बांटे हीटर, अलाव जलाने पर लगी रोक

नयी दिल्ली, अमृत विचारः दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में रात्रि पाली में काम करने वाले कर्मचारियों को हीटर वितरित किए ताकि उन्हें ठंड से बचने के लिए अलाव जलाने से रोका जा सके।

राय ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में रेखांकित किया कि राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता इस मौसम में अभी तक ‘गंभीर’ श्रेणी में नहीं पहुंची है, जो पिछले वर्षों की तुलना में सुधार को दर्शाता है। राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ठंड के मौसम से जुड़े प्रदूषण स्रोतों, जैसे सर्दी से बचने के लिए खुले में अलाव जलाने पर नियंत्रण स्थापित कर वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि दीर्घकालिक शीतकालीन कार्य योजना, पिछले वर्षों की तुलना में पराली जलाने की घटनाओं में कमी तथा अनुकूल तापमान और हवा की स्थिति सहित विभिन्न कारकों से इस मौसम में दिल्ली की वायु गुणवत्ता अभी तक ‘गंभीर’ श्रेणी में नहीं पहुंची है।

राय ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में रात्रि पाली में काम करने वाले सभी सुरक्षा कर्मियों को हीटर उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के निजी संस्थानों और निर्माण स्थलों को भी ऐसा करने के लिए कहा गया है। राय ने कहा कि इस कदम से लोगों को अलाव जलाने से रोकने में मदद मिलेगी, जो सर्दियों में स्थानीय स्तर पर प्रदूषण को बढ़ाने का एक प्रमुख कारक होता है।

यह भी पढ़ेः कंपनियों के शेयर ने मचाया मार्केट में भूचाल, बिकवाली ने घरेलू बाजार पर बनाया दबाव