Kanpur: रेलवे की खाली पड़ी जमीनों पर बनेंगे कामर्शियल भवन, होगी कमाई, बहुमंजिला भवन बनाने का भेजा गया प्रस्ताव

Kanpur: रेलवे की खाली पड़ी जमीनों पर बनेंगे कामर्शियल भवन, होगी कमाई, बहुमंजिला भवन बनाने का भेजा गया प्रस्ताव

कानपुर, अमृत विचार। रेलवे ने अपनी निष्प्रयोज्य पड़ी भूमि से कमाई करने की योजना बनाई है। इसके लिए ऐसी जमीन पर बहुमंजिला भवनों का निर्माण कराया जाएगा। यह प्रस्ताव प्रयागराज मंडल को भेजा गया है, स्वीकृति मिलते ही काम शुरू होगा। बहुमंजिले भवनों को इस तरह डिजाइन किया जाएगा, जिसमें शादी-समारोह के लिए हॉल हो, मॉल खोला जा सके और रेस्टोरेंट का संचालन सुनिश्चित किया जा सके। 

प्रयागराज मंडल के सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने बीते माह सेंट्रल स्टेशन के निरीक्षण के दौरान रेलवे की खाली पड़ी जमीनों का जायजा लिया था। इसमें रेलवे की भूमि पर कब्जे मिले थे। डीसीएम ने निष्पर्योज्य भूमि का व्यावसायिक उपयोग करने और राजस्व वसूली की योजना तैयार करने का आदेश अधिकारियों को दिया था।

घंटाघर-डिप्टी पड़ाव मार्ग पर होगा कामर्शियल निर्माण
 
रेलवे अधिकारियों ने घंटाघर चौराहा से डिप्टी पड़ाव जाने वाले रास्ते पर रेलवे की बेकार पड़ी जमीन पर बहुमंजिला इमारत बनाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा है। अधिकारियों के अनुसार यहां 7 मंजिला बिल्डिंग बनेगी। इसमें हॉल की संख्या अधिक होगी, ताकि व्यावसायिक गतिविधियों से राजस्व प्राप्त किया जा सके। 

मॉल, रेस्टोरेंट और मल्टीप्लेक्स की सुविधा

रेलवे जो बहुमंजिला भवन बनाएगा, उसमें मॉल, रेस्टोरेंट और मल्टीप्लेक्स की सुविधा रहेगी। किड्स जोन और प्लेइंग जोन का भी प्रावधान रखा जाएगा।  

कब्जे हटाने के बाद आरपीएफ कर रही निगरानी 

सीनियर डीसीएम के निरीक्षण के बाद आरपीएफ ने रेलवे की जमीनों को अभियान चलाकर कब्जा मुक्त कराया है। खाली कराई गई जमीनों की सूची अधिकारियों के पास भेजी गई है। आरपीएफ निगरानी भी कर रही है कि खाली कराई गई जमीनों पर दोबारा अतिक्रमण न होने पाए। 

प्रयागराज मुख्यालय को बहुमंजिला बिल्डिंग निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है। ऐसी बिल्डिंग बनने से रेलवे का रास्जव बढ़ेगा। मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। - संतोष कुमार त्रिपाठी, एसीएम सेंट्रल

यह भी पढ़ें- Kanpur में 1000 करोड़ की जमीन पर कब्जे का मामला: पुलिस ने मास्टर माइंड हरेंद्र मसीह को झांसी से लाकर कोर्ट में किया पेश