हल्द्वानी: बिजली जलाकर बिल देना भूले उपभोक्ताओं के कटेंगे कनेक्शन
हल्द्वानी, अमृत विचार। सालों से फ्री में बिजली जलाकर बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के घरों और संस्थानों से अब विद्युत कनेक्शन कटेंगे। ऊर्जा निगम इन उपभोक्ताओं को नोटिस देकर इनसे बकाया पैसा वसूल करेगा। निगम से मिले आंकड़ों के अनुसार दोनों वितरण खंडों में इन उपभोक्ताओं ने करीब 10 करोड़ से अधिक की बिजली जलाकर पांच साल होने पर भी पुराने बिलों का भुगतान नहीं किया है। दोनों डिविजनों में टीम बनाकर ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर ली गई है।
हर साल ऊर्जा निगम वित्तीय वर्ष पूरा होने से पहले बकाया बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करता है। वर्तमान में शहर के नगर वितरण खंड में कुल 804 घरेलू और व्यवसायिक उपभोक्ताओं ने अब तक ऊर्जा निगम का 1,89,35,221 रुपये का बिल चुकाना है जबकि ग्रामीण वितरण खंड में 3,991 घरेलू और व्यवसायिक उपभोक्ता 10,72,26,712 रुपये दबाए बैठे हैं।
विभाग ने इन बकायेदारों के खिलाफ वसूली अभियान शुरू कर दिया है। इन दिनों शिविरों के माध्यम से ऊर्जा निगम पुराने बिलों की वसूली कर रहा है। वहीं वसूली में नहीं पहुंचने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ अब निगम कनेक्शन काटने की कार्रवाई करेगा।
निगम ने वसूली के लिए तैयार की है टीम
लंबे समय से बिल जमा नहीं करने वाले इन उपभोक्ताओं के घरों और संस्थानों में ऊर्जा निगम की टीम जाकर कनेक्शन काटेगी। निगम की ओर से डिविजन स्तर पर एसडीओ की मॉनिटरिंग जेई और लाइनमैन की टीम जाकर बकायेदारों के कनेक्शन काटेगी।
टीपीनगर में सबसे अधिक बकायेदार
ग्रामीण डिविजन में उपभोक्ताओं की संख्या अधिक होने के साथ बकायेदारों की संख्या भी अधिक है। वहीं यहां टीपीनगर सबडिविजन में सबसे अधिक बकायेदार हैं जिन्होंने लंबे समय से बिलों का भुगतान नहीं किया है।
डिविजन के आधार पर बकायेदारों की लिस्ट
नगर डिविजन
सबडिविजन बकायेदारों की संख्या बकाया राशि
सुभाषनगर 203 23,35,221
कालाढूंगी चौराहा 601 1,66,00000
ग्रामीण डिविजन
सबडिविजन बकायेदारों की संख्या बकाया राशि
कमलुवागांजा 1418 40,2,34,936
टीपीनगर 1846 44,8,18,068
लालकुआं 727 22,1,73,708
बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ निगम की ओर से कार्रवाई की जा रही है। पहले शिविरों में उपभोक्ताओं को सूचना देकर चेताया गया है। अब जिन्होंने भी सूचना के बाद बिल जमा नहीं किया है उनके घरों और व्यवासायिक संस्थानों के कनेक्शन काटे जाएंगे।
- प्रदीप कुमार बिष्ट, ईई, विद्युत वितरण खंड नगर
बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई होनी है। इसे लेकर ऐसे उपभोक्ताओं की सूची तैयार की गई है जिन्होंने अभी तक बिजली का बिल लंबे समय से जमा नहीं किया है। ग्रामीण ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या अधिक है। इन्हें शिविरों में सूचना दी जा चुकी है अब कनेक्शन कटेंगे।
- बेगराज सिंह, ईई, विद्युत वितरण खंड, ग्रामीण
यह भी पढ़ें - नैनीताल: छात्र संघ चुनाव : हाईकोर्ट ने लिंगदोह की सिफारिशों व राज्य सरकार के आदेश में अंतर की रिपोर्ट मांगी