Unnao: चोरी के आरोपी युवक को पेड़ से बांध कर लोगों ने पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने छुड़ाया, थाने लेकर आई

Unnao: चोरी के आरोपी युवक को पेड़ से बांध कर लोगों ने पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने छुड़ाया, थाने लेकर आई

उन्नाव, अमृत विचार। कानून हाथ में लेकर स्वयं इंसाफ करने का एक मामला सफीपुर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है। जहां किराना की दुकान में चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए युवक की दुकानदार ने भीड़ के साथ जमकर पिटाई करते हुए उसे पेड़ से बांध दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर पहुंची पुलिस उसे बंधन मुक्त करा कोतवाली लाई। 

बता दें कोतवाली क्षेत्र के ग्राम की ग्रामपंचायत देवगांव निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र सुखदेव की किराना की दुकान है। जिसमें चोरी करते समय उन्होंने एक युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया। बजाय पुलिस को इसकी सूचना देने उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर युवक की बेरहमी से पिटाई करने के बाद उसे पेड़ से बांध दिया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसकी  जानकारी पर  पीआरवी पहुंची और युवक को बंधन मुक्त कराया। वह अत्यधिक नशे में था।  

पूछताछ में उसने अपना नाम निर्मल अचल सिंह निवासी अटवा मोहाल ओसिया बताया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर चौकी आई। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कोतवाल श्याम नारायण सिंह ने मामले की जांच दरोगा कल्लू राम यादव को दी है। वहीं चोरी के आरोप में पकड़े गए निर्मल ने बताया वह शराब पीए था। 

नशा अधिक होने से वह देवगांव पहुंच गया। जहां दुकानदार ने उसपर  4000 रूपये चोरी करने का आरोप उसे बांध कर पिटाई कर दी। तलाशी csx उसे 150 रुपए ही बरामद हुए है। कोतवाल ने बताया वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच शुरू की गई। युवक पर शांति भंग की कार्रवाई करने के साथ उसे पीटने वालों पर कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने बैठक व जनसंपर्क कर मांगे वोट, बोले- सीसामऊ का सर्वांगीण विकास कराएंगे

 

ताजा समाचार

गौतम अदाणी और सात अन्य के खिलाफ जारी हो सकता गिरफ्तारी वारंट, जानिए पूरा मामला 
पीएम मोदी को कनाडाई धरती पर आपराधिक गतिविधियों से जोड़ने वाली रिपोर्ट 'अटकलबाजी' : कनाडा 
'दिल्ली की कानून व्यवस्था में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं', समीक्षा बैठक में बोले अमित शाह
Auraiya: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई; चार लोगों की मौत, ड्राइवर समेत तीन गंभीर, परिजनों में कोहराम
एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए पूर्व सांसद धनंजय सिंह, 7 साल पुराने मामले में हुई पेशी
प्रयागराज: अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला की हत्या का विरोध, कड़ी सुरक्षा में हुआ वकील का अंतिम संस्कार