Bareilly: सिपाही ने अपनी पत्नी के पेट में घोंपा चाकू, घर छोड़कर भागा
बरेली, अमृत विचार: पुरानी पुलिस लाइन में सोमवार दोपहर सिपाही गौरव कुमार ने मकान न दिलवाने पर पत्नी सोनिका के पेट में चाकू घोंप दिया। पुलिस कर्मियों ने घायल सोनिका को गांधी उद्यान के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सोनिका के भाई गौरव कुमार की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बागपत के गांव सुरुरपुर कलां निवासी गौरव कुमार ने बताया कि 11 साल पहले उन्होंने बहन सोनिका की शादी बागपत के बिनौली क्षेत्र के गांव जिवाना गुलियान निवासी अमित सोलंकी से की थी। उन्होंने शादी में 10 लाख रुपये खर्च किए थे। सोनिका के एक बेटा और बेटी है। अमित वर्ष 2011 बैच का सिपाही है और परिवार सहित पुरानी पुलिस लाइन में बने आवास में रहता है। उसकी तैनाती थाना फतेहगंज पश्चिमी में है और इस समय जिला कारागार में ड्यूटी करता है।
गौरव का आरोप है कि अमित ने कई बार सोनिका से कहा कि वह मायके वालों से रुपये लेकर मेरठ में उसके लिए मकान खरीदकर दे। आरोप है कि अमित ने रविवार दोपहर मकान के लिए सोनिका के साथ मारपीट की और उसके पेट में चाकू घोंप दिया। चीखपुकार सुनकर अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और अमित को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह भाग गया। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने सोनिका को गांधी उद्यान के पास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस कर्मियों की मानें तो अमित शराब पीने का आदी है और कई बार लोगों से विवाद कर चुका है। रविवार को भी अमित ने दिन में ही शराब पी ली थी।
रात भर तलाशती रही पुलिस
कोतवाली पुलिस रात भर अमित को तलाश करती रही, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। उसका मोबाइल स्विच ऑफ है। वहीं अमित के परिजनों ने सोनिका और गौरव को समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। इंस्पेक्टर कोतवाली दिनेश शर्मा ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार करके जेल भेज जाएगा।
यह भी पढ़ें- Bareilly: पिटबुल का हमला, शिव ज्ञान शिक्षा समिति के चेयरमैन का नोचा चेहरा, सर्जरी करानी पड़ी