Unnao: चोरों ने रातभर मचाई धमाचौकड़ी, नकदी व जेवर समेत लाखों का माल किया पार, लोगों में फैली दहशत

Unnao: चोरों ने रातभर मचाई धमाचौकड़ी, नकदी व जेवर समेत लाखों का माल किया पार, लोगों में फैली दहशत

उन्नाव, अमृत विचार। बांगरमऊ कोतवाली अंतर्गत नगर के दो मोहल्लों के दो घरों में चोरों ने पूरी रात धमाचौकड़ी मचाई। बेख़ौफ चोरों ने दो घरों से नगदी व जेवर सहित 11 लाख रूपये कीमत का माल पार कर दिया। वहीं दो अन्य घरों में चोर चोरी करने में सफल नहीं हो पाए। घटना ने पुलिस गस्त की पोल खोल दी है। पीड़ितों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर घटना की जानकारी दी है।  

बता दें कोतवाली क्षेत्र  के  संडीला मार्ग स्थित लक्ष्मीगंज मोहल्ला  निवासी सत्य नारायण गुप्ता रविवार को अपने वृद्ध पिता का इलाज कराने परिवार सहित लखनऊ गए थे। इस दौरान पीछे से छत पर चढ़कर चोर जीने के रास्ते नीचे उतरे और कमरे में रखी अलमारी का लाकर तोड़कर रखे 4 लाख रूपये और करीब 6 लाख रूपये कीमत के जेवर उठा ले गए। 

सत्यनारायण के घर से थोड़ी दूर अशोक विश्वकर्मा पुत्र जुराखन लाल के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया। उनके घर के बगल में पड़े खाली प्लाट की  दीवार के सहारे चोर छत पर पहुंचे और यहां भी जीने से नीचे उतर कर कमरे में दाखिल हुए। संदूक का ताला कर  उसमें रखे  20 हजार रूपये सहित करीब 80 हजार रूपये कीमत के जेवर उठा ले गए।  

चोरों ने संडीला मार्ग पर देशी शराब ठेका की बगल में बने जीने का ताला तोड़ कर  अखिलेश पुत्र जगरूप के मकान में दाखिल हुये, लेकिन यहां  से कुछ ले जाने में सफल नहीं हुए। चोरों ने सहदानी गांव के पूर्व प्रधान सल्लू पासवान के घर भी चोरी का प्रयास किया लेकिन जहां अलमारी रखी थी उसकी कमरे में परिवार सो रहा था। सुबह घटना की जानकारी होने पर गृहस्वामियों के होश उड़ गए।  वहीं चोरी की वारदात के मोहल्ले वासियों में दहशत फैल गई। पीड़ितों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें- Kannauj: अंतरराज्यीय छेमार गैंग के दो शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े, आरोपियों से बरामद हुआ ये सामान...

 

ताजा समाचार

पीएम मोदी को कनाडाई धरती पर आपराधिक गतिविधियों से जोड़ने वाली रिपोर्ट 'अटकलबाजी' : कनाडा 
'दिल्ली की कानून व्यवस्था में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं', समीक्षा बैठक में बोले अमित शाह
Auraiya: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई; चार लोगों की मौत, ड्राइवर समेत तीन गंभीर, परिजनों में कोहराम
एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए पूर्व सांसद धनंजय सिंह, 7 साल पुराने मामले में हुई पेशी
प्रयागराज: अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला की हत्या का विरोध, कड़ी सुरक्षा में हुआ वकील का अंतिम संस्कार
लखीमपुर खीरी: अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, महिला की मौत, सात घायल