Bareilly: सारनाथ ऑटो जोन के डायरेक्टर समेत चार लोगों पर FIR, भूमि का इकरारनामा कराकर हड़पे 20 लाख
बरेली, अमृत विचार: स्पान कंपनी के मालिक से सारनाथ ऑटो जोन के डायरेक्टर समेत चार लोगों ने जमीन का इकरारनामा कर 20 लाख रुपये हड़प लिए। कोर्ट के आदेश पर बारादरी पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कालीबाड़ी निवासी स्पान इन्फ्राडेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक एवं मालिक भरत कुमार अग्रवाल के मुताबिक सरनाथ ऑटो जोन के प्रबंध निदेशक योगेश अग्रवाल और निदेशक अवनीश अग्रवाल ने कंपनी के 815 वर्ग गज प्लाट को बेचने का सौदा 2012 में 1 करोड़ 10 लाख में तय किया था। सितंबर 2012 में एग्रीमेंट किया गया।
सारनाथ के निदेशकों ने उनसे कहा कि बयाने में मिला 10 लाख रुपये का चेक कहीं खो गया है। ऐसे में 20 लाख नकद और 10 लाख रुपये का चेक देने को कहा। इसपर उन्होंने 20 लाख नकद और 10 लाख का चेक योगेश को दे दिया। आरोप है कि बैनामा करने को कहा तो सारनाथ कंपनी के लोगों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। बाद में पता चला कि प्लाट विवादित है, जिसको लेकर दो मुकदमे चल रहे हैं।
मुकदमों के निस्तारण के बाद उन्होंने 2020 में निदेशक रवि अग्रवाल से बैनामा करने को कहा। बैनामा नहीं करने पर भरत ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट में रवि अग्रवाल ने जवाब दाखिल कर बताया कि योगेश और अवनीश ने एग्रीमेंट करने से पहले पदों से त्यागपत्र दे दिया था। आरोप है कि रवि अग्रवाल ने मैनेजिंग डायरेक्टर तरुण अग्रवाल और सचिव कमल झावर के साथ मिलकर फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर के जरिये त्यागपत्र बनाकर दाखिल कराया है। योगेश और अवनीश की मौत हो चुकी है।
आरोप है कि रवि, तरुण और कमल ने 20 लाख रुपये हड़प लिए। कंपनी का नाम बदलकर सारनाथ ऑटो जोन प्राइवेट लिमिटेड कर लिया। कोर्ट के आदेश पर बारादरी पुलिस ने सारनाथ कंपनी के दो निदेशक, सचिव समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: 'पति की हत्या हो गई साहब...रिपोर्ट दर्ज कर लो', 15 दिन तक थाने के चक्कर काटती रही पत्नी, SSP ने लगाई फटकार