हरियाणा में पलटी संभल के मजदूरों की पिकअप, मां- बेटी की मौत

हरियाणा में पलटी संभल के मजदूरों की पिकअप, मां- बेटी की मौत

संभल/सिरसी, अमृत विचार। हरियाणा राज्य के झज्जर जिले में चालक को नींद की झपकी लगने से संभल जिले के मजदूरों की पिकअप अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गई। इस हादसे में मां बेटी की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद मां बेटी का शव परिजनों को सौंप दिया।

हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर चमारान निवासी बहादुर सिंह हरियाणा राज्य में झज्जर जिले के गांव छोचक में रहकर मजदूरी करते हैं। बहादुर सिंह दीपावली का त्यौहार मनाकर शनिवार की रात पत्नी मुख्तियारी व दो बेटी और दो बेटों में सबसे छोटी 13 वर्षीय बेटी कनक के साथ ही गुन्नौर व गवां के मजदूर परिवारों के साथ छोचक जा रहे थे। गांव छोचक से पहले रविवार की सुबह साढ़े छह बजे चालक शफीक को नींद की झपकी लग गई। 

शफीक का नियंत्रण हटते ही पिकअप अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गई। जिससे मजदूरों में चीख पुकार मच गई और कनक व मुख्तियारी गंभीर घायल हो गई। जबकि बाकी मजदूर मामूली रुप से चोटिल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कनक व मुख्तियारी को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। यहां डॉक्टर ने देखते ही कनक व मुख्तियारी को मृत घोषित कर दिया। मां बेटी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें- संभल: गेहूं के नकली बीज का बड़ा भंडारण मिला, तीन गोदाम सील

ताजा समाचार

High Court का बड़ा फैसला: DRT के पीठासीन अधिकारी पर लगे आरोपों की जांच सीबीआई को सौंपी, जानें मामला
मुलायम सिंह यादव की जयंती आज: मुख्यमंत्री योगी, केशव मौर्य और सपा ने दी उन्हें श्रद्धांजलि
अयोध्या गैंग रेप मामला: मोईद अहमद ने हाईकोर्ट में दाखिल की दूसरी जमानत याचिका
लखनऊ के बीकेटी में युवक की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी
मुरादाबाद से सर्वाधिक झूठ फैलाया गया... भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने UP उपचुनाव में ‘मीडिया जिहाद’ का लगाया आरोप लगाया, जारी की लिस्ट
Deoria News: नेहाल सिंह हत्याकांड के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली