बरेली: 12 क्विंटल मिलावटी मिल्क केक पकड़ा

बरेली: 12 क्विंटल मिलावटी मिल्क केक पकड़ा

बरेली, अमृत विचार। खाद्य विभाग की छापेमारी तेज होती जा रही है। छापेमारी का ही असर है कि बड़ी मात्रा में मिलावटी खाद्य सामग्री पकड़ी जा रही है। सोमवार को भी खाद्य विभाग की टीम ने भमोरा में पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की। इस दौरान 12 क्विंटल मिल्क केक और 50 किलो बर्फी पकड़ी …

बरेली, अमृत विचार। खाद्य विभाग की छापेमारी तेज होती जा रही है। छापेमारी का ही असर है कि बड़ी मात्रा में मिलावटी खाद्य सामग्री पकड़ी जा रही है। सोमवार को भी खाद्य विभाग की टीम ने भमोरा में पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की। इस दौरान 12 क्विंटल मिल्क केक और 50 किलो बर्फी पकड़ी गई। मिलावट की आंशका के चलते दोनों को नष्ट करा दिया गया।

नष्ट कराए गए मिल्क केक और बर्फी की कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई जा रही है। यहां से कुल 5 नमूने भी लिए गए। टीमों ने शहर व देहात एरिया से कई खाद्य पदार्थों का नमूना भी लिया।

भमोरा मंडी में एसडीएम आंवला के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में देवचरा मंडी में छापा मारा। टीम की छापेमारी से मंडी में खलबली मच गई। यहां पर अतरौली दातागंज निवासी इसरार द्वारा अवैध रूप से वनस्पति और अन्य पदार्थों से भारी मात्रा में मिल्क केक तैयार कराया जा रहा था। यहां बर्फी भी बड़ी मात्रा में तैयार की जा रही थी। टीम ने यहां पर 1200 किलो मिल्क केक और 50 किलो बर्फी को नष्ट करा दिया।

टीम ने यहां से एक नमूना चीनी, दो नमूने मिल्क केक, एक नमूना बर्फी, एक नमूना हैप्पी वनस्पति और एक नमूना मिल्क केक बनाने के लिए तैयार किए गए द्रव्य का भी लिया। खाद्य सुरक्षा विभाग के अभिहित अधिकारी धर्मराज मिश्रा ने बताया कि दीपावली को लेकर छापेमारी की जा रही है। आगे भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी।

इन दुकानों से भी लिए नमूने
टीम ने शहर में सिटी सब्जी मंडी से उपाध्याय इंटरप्राइजेज से रस्क, बिहारीपुर ढाल से विजय स्वीट्स एंड कंफेक्शनरी से रसभरी मिठाई, बिहारीपुर बजरिया से रमेश दूध वाले से पनीर, सिटी स्टेशन रोड अरोड़ा कांप्लेक्स स्थित डीके एजेंसी से नमकीन राधे ब्रांड मखाना मिक्सचर का एक-एक नमूना लिया। वहीं, एसबी किंग्स से रस्क के दो नमूने लिए गए। मिनी बाईपास से मनोज कुमार से पान ग्लोरी और खोया करी के दो नमूने, शिव मिष्ठान भंडार सदर बाजार से बर्फी के दो नमूने लिए।

इसके अलावा फरीदपुर में टीम ने छप्पन भोग से बेसन के लड्डू का एक नमूना, देव स्वीट्स से बर्फी का एक नमूना, खोया मंडी से खोया का एक नमूना लिया। मीरगंज से टीम ने टीचर्स कॉलोनी स्थित पराग डेयरी सेंटर से पनीर का एक नमूना, मोहल्ला रतपुरी से श्रीराम किराना एंड कंफेक्शरी स्टोर से ब्लेंडिड एडिवल ऑयल का एक नमूना, शाही में मुनीश बेकरी से एडिवल वेजिटेबल ऑयल का एक नमूना लिया।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री