Sitapur News : नसबंदी का वीडियो वायरल, सीएचसी अधीक्षक पर गिरी गाज

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव के ओटी कक्ष में महिला नसबंदी का वीडियो वायरल

Sitapur News : नसबंदी का वीडियो वायरल, सीएचसी अधीक्षक पर गिरी गाज

उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर सीएमओ ने सीएचसी प्रभारी को हटाकर एक माह का वेतन रोकते हुए मांगा स्पष्टीकरण

सीतापुर, अमृत विचार: सीतापुर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव में ओटीकक्ष में महिला नसबंदी के दौरान लेबर रूम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। प्रकरण को उपमुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सख्त निर्देश जारी किये। ऐसे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक को तत्काल हटाकर एक माह का वेतन रोकते हुए तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।  ट्रेनी फार्मासिस्ट के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा रही है। वायरल हुआ वीडियो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव का है।

जो ओटी कक्ष में महिला की नसबंदी के दौरान किसी ने रिकार्ड किया और उसे वायरल कर दिया। वीडियो को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया और तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह को सख्त निर्देश जारी किये। डिप्टी सीएम के निर्देशों के बाद समूचे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव के ओटीकक्ष में महिला नसबंदी को लेकर वायरल हुए वीडियो के कारण स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. नीतेश वर्मा को हटा दिया गया है। एक माह का वेतन रोकते हुए तीन दिन के भीतर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। ट्रेनी फार्मासिस्ट के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। 

स्टाफ नर्स और आया भी नपे, महिला चिकित्सक पर भी कार्रवाई

डिप्टी सीएम की सख्ती का असर रहा कि चंद घंटों के भीतर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ को हटाकर एक माह का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्टाफ नर्स एवं वार्ड आया को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हटा दिया गया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक्स पर कहा मेरे द्वारा मामले की गंभीरता के दृष्टिगत पूरे प्रकरण में 4 दिन के अंदर विस्तृत रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मांगी गई है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दोषियों के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। मातृशक्ति हमारे लिए पूज्यनीय है, इस अक्षम्य एवं दुर्भाग्यपूर्ण घटना के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगी।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : दो मिनट में तुम्हारी प्रधानी निकाल भेज दूंगा जेल...

 

ताजा समाचार

Kanpur Crime: कमलेश फाइटर पर जल्द होगी गैंगस्टर की कार्रवाई...जेल में बंद है आरोपी
ट्रेलर देखा होगा अब पिक्चर ही देखोगे...कानपुर में सपा नेता सम्राट विकास यादव को फोन पर मिली धमकी, Audio वायरल
मुरादाबाद: नदी पार करते हुए बह गईं सात महिलाएं, दो लापता, पांच को ग्रामीणों ने बचाया
Unnao Crime: युवक को चाकू घोंपकर किया घायल...झोंका फायर, एसपी ऑफिस से 500 मीटर दूर हुई वारदात से मचा हड़कंप
Unnao Crime: खेत में नरकंकाल मिलने से फैली सनसनी...फोरेंसिक टीम ने जांच कर एकत्र किए साक्ष्य
मुरादाबाद: गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए बने ऑटो लिफ्टर, पुलिस ने दबोचे दो शातिर चोर