Prayagraj News :जगद्गुरु शांडिल्य महराज ने किन्नर अखाड़ा प्रमुख डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को सनातन धर्म के संरक्षण के लिए दिया बधाई

Prayagraj News :जगद्गुरु शांडिल्य महराज ने किन्नर अखाड़ा प्रमुख डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को सनातन धर्म के संरक्षण के लिए दिया बधाई

प्रयागराज, अमृत विचार : जगद्गुरु स्वामी नारायणाचार्य शांडिल्य महराज श्रृंगवेरपुर धाम किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज से आज सिविल लाइंस स्थित आवास पर मिले। जगद्गुरु स्वामी शांडिल्य जी महराज ने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज को सनातन धर्म के संरक्षण, प्रचार-प्रसार और मजबूत करने के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए बधाई दिया है।

उन्होंने कहा कि आज सनातन धर्म को कमजोर करने और खत्म करने के लिए अन्दरूनी और बाहरी ताकतें लगी हुई है ऐसे में सबसे जरूरी है कि सभी लोगों को मिलकर  असमाजिक शक्तियों को सख्ती से रोकना होगा जिससे सनातन समाज, सनातन धर्मावलंबियों को क्षति न होने पाएं। जगद्गुरु स्वामी नारायणाचार्य शांडिल्य जी महराज ने किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज को सनातन धर्म के विदेशो में प्रचार-प्रसार  और किन्नर अखाड़ा के विस्तार के लिए बधाई दिया। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से इस्लाम और ईसाई मिशनरियां सनातन धर्मावलंबियों का धर्म नष्ट कर रही है इसको भी सख्ती से रोकना होगा।

इस दौरान किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज ने जगद्गुरु स्वामी नारायणाचार्य शांडिल्य जी महराज की बातों का समर्थन करते हुए सनातन धर्म के संरक्षण के लिए देश, विदेश में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तीर्थराज प्रयागराज महाकुंभ के दौरान सनातन धर्म के संरक्षण, प्रचार - प्रसार और मजबूती पर विशेष रणनीति बनाई जाएगी।

किन्नर छठ

किन्नर संतों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का किया पारण

उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और उप्र किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि टीना मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या किन्नर संतों ने आज उगते हुए भगवान सूर्य को संगम पर अर्घ्य देकर छठ व्रत का परायण किया। व्रत रखने वाली श्रीमहंत संजनानंद गिरि और मोहिनी नंद गिरी ने विधि विधान से भगवान सूर्य का पूजन कर अर्घ्य दिया।

महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि टीना मा ने कहा कि भगवान सूर्य और छठ मइया से विश्व कल्याण, लोगों की उन्नति और विश्व शांति की कामना की है। इस दौरान किन्नर अखाड़ा की शीतल, राधिका, सुहानी, शिवानी, सुहानी, नगमा, शोभा, नैना, मनीषा सहित बड़ी संख्या में शिष्यगण थे। सभी ने पूजन के बाद हर, हर महादेव,  सूर्य भगवान की जय, छठ मइया की जय के जयकारे भी लगाए।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : दो मिनट में तुम्हारी प्रधानी निकाल भेज दूंगा जेल...

 

 

ताजा समाचार

Kanpur Crime: कमलेश फाइटर पर जल्द होगी गैंगस्टर की कार्रवाई...जेल में बंद है आरोपी
ट्रेलर देखा होगा अब पिक्चर ही देखोगे...कानपुर में सपा नेता सम्राट विकास यादव को फोन पर मिली धमकी, Audio वायरल
मुरादाबाद: नदी पार करते हुए बह गईं सात महिलाएं, दो लापता, पांच को ग्रामीणों ने बचाया
Unnao Crime: युवक को चाकू घोंपकर किया घायल...झोंका फायर, एसपी ऑफिस से 500 मीटर दूर हुई वारदात से मचा हड़कंप
Unnao Crime: खेत में नरकंकाल मिलने से फैली सनसनी...फोरेंसिक टीम ने जांच कर एकत्र किए साक्ष्य
मुरादाबाद: गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए बने ऑटो लिफ्टर, पुलिस ने दबोचे दो शातिर चोर