अलीगढ़ : रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, आगरा से पहुंची स्पेशल फोर्स
धमकी के बाद पुलिस प्रशासन में हाई अलर्ट, रेलवे स्टेशन पर चेकिंग शुरू
अलीगढ़, अमृत विचार। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ने की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। पुलिस ने रात में ही रेलवे स्टेशन पर हाइ अलर्ट करते हुए चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। वहीं आगरा से स्पेशल फोर्स भी बुला ली गई है। रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के साथ सिविल पुलिस भी तैनात कर दी गई है।
रिक्शा चालक ने दी चौकी इंचार्ज को सूचना
थाना बन्ना देवी क्षेत्र की बंबोला चौकी क्षेत्र में रिक्शा चालक ने रेलवे स्टेशन उड़ाने की सूचना चौकी प्रभारी को दी थी चौकी प्रभारी ने बताया कि एक रिश्ता की रिक्शा चालक ने आकर बताया कि कुछ लोग रेलवे स्टेशन को बम से उड़ने की योजना बना रहे थे इसलिए वह चलकर सूचना देने आया है। इसके बाद चौकी इंचार्ज ने तुरंत उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। यह जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन को भी एलर्ट और पुलिस फोर्स को एलर्ट कर दिया गया है। रिक्शा चालक की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची लेकिन रेलवे स्टेशन को उड़ाने की योजना बनाने वाले लोग वहां से भाग चुके थे।
रेलवे स्टेशन पर आने जाने वालों पर रखी जा रही नजर
रेलवे स्टेशन को उड़ाने की सूचना के बाद स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों पर भी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से
भी निगरानी की जा रही है। वहीं सभी रेलवे क्रॉसिंग और सब स्टेशनों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है। वहीं भमोला चौकी क्षेत्र के भी सीसीटीवी कैमरे जांचे जा रहे हैं।
जानकारी में जुटी पुलिस
रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध गतिविधि के बाद अब लगातार लोगों पर नजर रखी जा रही है। जो भी संदिग्ध नजर आ रहे हैं, उन्हें तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं आपत्तिजनक बातें करने वालों की भी तलाश की जा रही है। जिससे कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।