Kanpur: कारोबार के खुलेंगे नए द्वार, निर्यातक तैयार, ऑस्ट्रेलिया और केन्या जाएंगे उद्यमी, शहर से निर्यात 20 फीसदी बढ़ाने का लक्ष्य

Kanpur: कारोबार के खुलेंगे नए द्वार, निर्यातक तैयार, ऑस्ट्रेलिया और केन्या जाएंगे उद्यमी, शहर से निर्यात 20 फीसदी बढ़ाने का लक्ष्य

कानपुर, अमृत विचार। अभी शहर से 9990 करोड़ रुपये का सालाना निर्यात होता है। इसे मौजूदा वित्त वर्ष में 20 फीसदी ग्रोथ के साथ 12 हजार करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य है। ऐसे में फियो की पहल पर उद्यमी नए देशों से कारोबारी रिश्तों के लिए बाजार तलाश रहे हैं। हाल ही में वियतनाम के लिए निर्यात में वृद्धि से उत्साहित उद्यमी अब आस्ट्रेलिया और केन्या में बाजार तलाश रहे हैं। इसके लिए इसी माह निर्यातकों का दल दोनों देशों का दौरा करेगा। इस दल में शहर के 5 निर्यातकों को शामिल किया गया है। 

शहर से फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और केन्या के लिए सीमित मात्रा में निर्यात होता है। शहर से होने वाले निर्यात में इन दोनों देशों की हिस्सेदारी लगभग 8 फीसदी ही है। उद्यमियों का पहला दल 13 से 15 नवंबर तक केन्या का दौरा करेगा। इस दल में शहर से 2 निर्यातक शामिल रहेंगे, जो इलेक्ट्रिक उत्पाद और भारी मशीनरी के क्षेत्र में कारोबार के अवसर तलाशेंगे। निर्यातकों का दूसरा दल 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया जाएगा। इस दल में शहर के 3 उद्यमी शामिल हैं, जो लेदर और टेक्सटाइल उत्पादों का निर्यात बढ़ाने का प्रयास करेंगे।   

फियो के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल में शहर के निर्यातकों के शामिल होने से यहां का कारोबार बढ़ेगा। केन्या में बैटरी, स्टोरेज फेसिलिटेटर, इन्वर्टर, घरों में प्रयोग होने वाले बिजली के उत्पाद, सुरक्षा उपकरण पर कारोबारियों का फोकस है, जबकि ऑस्ट्रेलिया में अपेरल, फैशन एसेसरीज, टेक्सटाइल, लेदर उत्पाद, खेल उत्पाद व आर्टिफिशियल ज्वेलरी के क्षेत्र में आर्डर मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: पम्प की लागत 25 लाख से 48 करोड़ कैसे हुई?...मानवाधिकार आयोग ने नगर आयुक्त से पूछा सवाल

 

ताजा समाचार

ऋषिकेश: गंगा किनारे अश्लील वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला
हिमाचल प्रदेश: राज्यपाल बोले- धार्मिक स्थलों को न समझा जाए पिकनिक स्थल, बरकरार रखी जानी चाहिए पवित्रता
Syed Mushtaq Ali Trophy : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर रहेंगी सभी की नजरें, बड़ौदा के लिए खेलेंगे हार्दिक पांड्या
अयोध्या: 24 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में होगी परिषदीय विद्यालयों की एनएटी परीक्षा, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी
दिलजीत दोसांझ ने चखा लखनऊ के मक्खन मलाई का स्वाद, 80 की जगह दुकानदार को दिए 500 रुपए
Appointment Letter: सीएम योगी ने 701 वन दरोगाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, वन मंत्री भी रहे मौजूद