अमरोहा : तिगरी में गंगा मेला गुलजार, अब श्रद्धालुओं के उमड़ने का इंतजार...दुकानें भी सजने लगीं

 खाने और रहने के इंतजाम के साथ मेलास्थल पर पहुंच रहे श्रद्धालु

अमरोहा : तिगरी में गंगा मेला गुलजार, अब श्रद्धालुओं के उमड़ने का इंतजार...दुकानें भी सजने लगीं

गजरौला, अमृत विचार। तिगरी में गंगा मेला स्थल गुलजार हो गया। लेकिन श्रद्धालुओं के उमड़ने का इंतजार है। हालांकि श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। गुरूवार को भी ट्रैक्टर-ट्रालियों, निजी वाहनों से श्रद्धालु मेला स्थल पहुंचे और उन्होंने तंबु डालकर प्रवास करना प्रारंभ किया। श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा तक यहां रहेंगे और इसके बाद अपने घरों की ओर प्रस्थान कर जाएंगे।

गुरुवार को मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की काफी संख्या दिखाई दी। श्रद्धालु अपने साथ खाना बनाने के लिए गैस चूल्हा, सिलेंडर, खेलने का सामान, मनोरंजन के लिए टीवी एलईडी आदि भी लेकर गए हैं। रोशनी के लिए भी इन्वर्टर का इंतजाम है। तंबुओं में खिचड़ी का लुत्फ उठा रहे हैं। तिगरी धाम में तंबु डालकर रहने वाले श्रद्धालुओं को सबसे ज्यादा खिचड़ी पसंद रहती है। हालांकि खिचड़ी के अलावा पूरी, पकवान, रोटी, दाल, सब्जी का भी प्रबंध रहता है। श्रद्धालु एक दूसरे के तंबुओं में जाकर भी चाय नाश्ता करते हैं। लाखों लोग गंगा मैया के आंचल में एक दूसरे से अपनत्व की भांति रहते हैं और मुख्य स्नान तक ठहरते हैं।

तिगरी गंगा मेले में सजने लगीं दुकानें
तिगरी में मेलास्थल पर दुकानें सजने लगी हैं। सॉफ्टी, पॉप कॉर्न व चाइनीज फास्ट फूड्स की दुकानें यहां तैयार हो रही हैं। श्रद्धालु मेले में चाइनीज फूड्स व सॉफ्ट का खूब लुत्फ उठाते हैं। होटल, चांट पकौड़ियों, छोलू भटूरे की दुकानें भी श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। मेले में महिलाओं के सौन्दर्य प्रसाधन, बच्चों के खेल खिलौनों, कपड़ों, किसानों के जरूरी सामान, युवाओं के खेलने के सामान आदि की दुकानें सजती हैं। यहां पर न केवल मंडल भर बल्कि अन्य मंडलों के दुकानदार भी सामान लेकर पहुंचते हैं। फोटोग्राफर की दुकानें भी यहां पर आती हैं, जहां पर श्रद्धालु कुछ ही मिनटों में अपने फोटो प्राप्त कर सकते हैं। कुल मिलाकर तिगरी मेले में श्रद्धालुओं की गंगा मैया के प्रति आस्था झलकती है तो साथ ही साथ उनके पिकनिक स्पॉट के रूप में भी मेला बन जाता है। जहां पर श्रद्धालु घूमते हैं, मनोरंजन करते हैं और मेले के बाजारों से जमकर खरीददारी करते हैं। उधर, मेले में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए चार हवाई झूले, शर्कस, नाव झूला, ब्रेक डांस झूले सहित अन्य साधन भी उपलब्ध हैं। यहां पर श्रद्धालु अपना और अपने बच्चों का मनोरंजन करते हैं।

कंट्रोल रूम से रखी जा रही श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर नजर
तिगरी गंगा मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं। मेले में मुख्य मार्गों एवं चौराहों साथ ही चौकी क्षेत्रों में भी सीसीटीवी कैमरे के द्वारा नजर रखी जायेगी, वहीं ड्रोन के द्वारा भी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेगी। गुरुवार को मेले में कंट्रोल रूम की शुरूआत हो चुकी है।
   
तिगरी गंगा मेले में महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनवाएं जा रहे हैं। मेले में 60 से अधिक चेजिंग रूम बनवाए जाने प्रस्तावित हैं। इनमें से कई बनकर तैयार हैं और बाकी की तैयारी चल रहे हैं। इसके लिए जनपद की नगर पालिकाओं को भी जिम्मेदारी दी गई है। - डॉ. बृजेश कुमार सिंह, नोडल अधिकारी/ईओ 

तिगरी गंगा मेले को मिनी कुंभ मानकर ड्यूटी करें अधिकारी : डीएम
जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स व पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह की उपस्थिति में कोतवाली मेला क्षेत्र में पुलिस ब्रीफिंग की गई। अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार ने सुरक्षात्मक तैयारी की जानकारी ली। एएसपी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल, कृषि प्रदर्शनी, वीआईपी घाट, गंगा आरती स्थल, मीना बाजार, पार्किंग सभी गंगा घाट वीआईपी जोन सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों में लगाई गई ड्यूटियों के सम्बंध में जानकारी उपलब्ध कराई। किस निरीक्षक और क्षेत्राधिकारी की किस सेक्टर और जोन में ड्यूटी लगाई गई है, उनको बताया। डीएम ने कहा कि तिगरी मेले में ड्यूटी करने का अच्छा अनुभव होगा। इस मेले को प्रयागराज के बाद मिनी कुंभ मानकर ड्यूटी करें। बहुत ही सूझ बूझ ईमानदारी, रणनीति के तहत ड्यूटी करनी होगी। विभिन्न विभागों का समन्वय अवश्य होना चाहिए, कोई कमी दिखती है, उसे दुरस्त कराया जाएं। हर रोड पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी रहेगी। 3 सेक्टर पर एक जोनल मजिस्ट्रेट लगाया गया है। संयुक्त पेट्रोलिंग किया जाए। प्रतिबंधित पेयजल पदार्थ पर नजर रखी जाएं। मेले में 6 एंबुलेंस लगाई गई हैं। सभी निकटवर्ती चिकित्सालय को सक्रिय कर दिया गया है। इनमें सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहेंगी और डॉक्टर और स्टाफ 24 घण्टे तैनात रहेगा। 

सदर चौक संवेदन शील है, जहां पर विशेष ध्यान देना होगा। सभी सुरक्षा कर्मी अपनी ड्यूटी बहुत ही गंभीरता से करनी होगी, कोई लापरवाही न कि जाए, नौकाओं में जिसकी ड्यूटी लगी है, वह एक्टिव रूप से कार्य करें, सुरक्षा के सभी उपकरण हों । पुलिस और प्रशासनिक मजिस्ट्रेट आपसी समन्वय के साथ एक बहुत अच्छा सफल और यादगार मेला कराएंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने अपने स्तर से भी सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था व अन्य सुविधओं को पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए। बैठक में एडीएम ब्रजेश त्रिपाठी, एसडीएम धनौरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत लगाए गए क्षेत्राधिकारी, निरीक्षक, पुलिस प्रशासनिक अधिकारी तथा बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं : अमरोहा: शादी में खाने को लेकर दो पक्षों में चलीं बेल्टें, कई लोग घायल