Bareilly: जिस पर लगा रिश्वत का आरोप, उसे ही दे दी जांच...जानें क्या है पूरा मामला?

Bareilly: जिस पर लगा रिश्वत का आरोप, उसे ही दे दी जांच...जानें क्या है पूरा मामला?

बरेली, अमृत विचार: बिलिंग काउंटर से लाखों रुपये की बिल की रसीद वाला सीपीयू चोरी होने के बाद टीजी टू को निलंबित कर जांच कमेटी गठित कर दी गई है। खास बात ये है कि कमेटी में मीरगंज एसडीओ को भी शामिल किया गया, जबकि वह खुद 80 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोपों से घिरे हुए हैं। उनके खिलाफ जांच चल रही है।

दरअसल, दिवाली की छुट्टी के समय ग्रामीण क्षेत्र के प्रथम डिवीजन सर्किट हाउस स्थित बिलिंग काउंटर से सीपीयू चोरी हो गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण क्षेत्र के अधिशासी अभियंता (प्रथम) मनोज कुमार ने टीजी टू सौरभ राजपूत को निलंबित कर जांच के आदेश दिए थे।

जांच कमेटी में शामिल एसडीओ मीरगंज निखिल जयसवाल, एसडीओ नवाबगंज राजेन्द्र सिंह को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन सवाल उठ रहा है कि मीरगंज एसडीओ और जेई एक उपभोक्ता से 80 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप से घिरे हैं। इस मामले की जांच भी दो अधिशासी अभियंता की टीम कर रही है।

बेटे से काम कराने के मामले में जेई से मांगा जवाब
पिछले दिनों शाही सबस्टेशन के जेई पर आरोप लगा था कि वह बेटे से विभागीय काम कराते हैं। नया कनेक्शन देने के नाम पर जेई के बेटे पर ऑनलाइन रिश्वत लेने का भी आरोप लगा था। जिसका फोटो वायरल हुआ था। मामले में अधिशासी अभियंता ने शाही सब स्टेशन के जेई से जवाब तलब किया है। वहीं, आरोपों की जांच भी कराई जा रही है।

हमारे पास सीमित स्टाफ है, इसलिए मीरगंज एसडीओ को जांच में शामिल किया गया है। निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए गए हैं- मनोज कुमार, अधिशासी अभियंता प्रथम।

यह भी पढ़ें- Bareilly: यात्रियों की मुसीबत बढ़ी, दिल्ली में ब्लाॅक से कल से इंटरसिटी समेत 26 ट्रेनें होंगी प्रभावित

ताजा समाचार

जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई... सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर बोला हमला, देखें वीडियो
रूसी राष्ट्रपति Vladimir Putin ने भारत को बताया 'महान देश', कहा- दोनों देशों का एक-दूसरे पर गहरा विश्वास
पौड़ी: पुलिस ने माधव अग्रवाल और मुरली शर्मा को किया जिला बदर, विरोध में उठी राजनीतिक आवाज़ें
राष्ट्रपति मुर्मू बोलीं- भ्रष्टाचार आर्थिक प्रगति में बाधा, भ्रष्ट लोगों के विरूद्ध त्वरित कानूनी कार्रवाई बहुत ही जरूरी
2 महीने तक अंडे नहीं होंगे खराब, 'फिल्म फार्मिंग स्प्रे' करेगा कमाल, जानें कैसे करता है काम?
UP Police और गोकशी के आरोपियों में मुठभेड़। Encounter में एक को लगी गोली। आकाश, गोपाल-आलोक गिरफ्तार