शाहजहांपुर: अधेड़ महिला का गर्दन कटा मिला शव, थोड़ी ही दूर सिर भी बरामद

दो अक्टूबर से थी लापता, दर्ज थी गुमशुदगी, कई साल से बेटी के यहां रहती थी

शाहजहांपुर: अधेड़ महिला का गर्दन कटा मिला शव, थोड़ी ही दूर सिर भी बरामद

कलान/शाहजहांपुर, अमृत विचार। घर से गायब अधेड़ महिला का गर्दन कटा शव स्टेट हाइवे बदायूं-फर्रुखाबाद मार्ग पर सड़क के किनारे झाड़ियों में पांचवे दिन मिला है। उसका सिर कुछ दूरी पर खेत में मिला है। शव जहां मिला है, कुछ दूरी पर हनुमान मंदिर है। महिला के शव की शिनाख्त उसके पुत्रों  ने की है। महिला सनाय गांव में बेटी के यहां रहती थी। वह मूल रुप से बरेली की रहने वाली थी। कलान  थाना में महिला की दो नवंबर को गुमशदगी दर्ज है। महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।  परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है। एएसपी ग्रामीण और सीओ तिलहर मौके पर पहुंचे और परिवार वालों से जानकारी की। पुलिस लाइन से पहुंची फोरेसिंक टीम ने जांच करे नमूने लिए।
 
गुरुवार की सुबह नौ बजे स्टेट हाईवे बदायूं-फर्रुखाबाद मार्ग हनुमान मंदिर से कुछ दूरी पर सड़क के किनारे खेत में झाड़ियों में एक अधेड़ महिला का गर्दन कटा शव लोगों ने पड़ा देखा। राहगीरों की भीड़ लग गयी। लोगों ने देखा कि महिला का सिर गायब था। प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद्र सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से जानकारी की। पुलिस ने देखा कि महिला की गर्दन कटी हुई है और सिर गायब है। पुलिस ने सिर की तलाश की। पुलिस को महिला का सिर कुछ दूरी पर गांव सहवेगपुर निवासी सालिक राम के खेत में मिला। पुलिस को मौके पर खून के दाग भी मिले हैं। कलान थाना क्षेत्र के गांव सनाय निवासी छविराम ने दो अक्टूबर को अपनी मां 56 वर्षीय लौंगश्री पत्नी स्वर्गीय जगन्नाथ की गुमशुदगी दर्ज करायी थी। पुलिस ने छविराम और उसके भाई हरेराम को मौके पर बुलाया। दोनों भाइयों ने अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त अपनी मां लौंगश्री उर्फ रामकली के रूप में की। मृतका का परिवार इससे पहले बरेली के कस्बा फरीदपुर में रहता था। महिला के सिर पर बाल नहीं थे और खाल उधड़ गयी थी। प्रभारी निरीक्षक ने महिला के शव मिलने की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी। एएसपी ग्रामीण मनोज कुमार और सीओ सदर अमित चौरसिया मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। फोरेसिंक टीम ने मौके पर जांच करके नमूने लिए। एएसपी ग्रामीण ने मृतका के बेटों से जानकारी की। बेटों ने बताया कि उसकी मां शुक्रवार की सुबह दस बजे घर से निकली थी और वापस लौटकर नहीं आई थी। दो अक्टूबर को गुमशुदगी दर्ज करायी थी। उन्होंने बताया कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और न ही किसी से रंजिश है। फिर भी परिवार वाले हत्या की आशंका जता रहे है। प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के परिवार वालों की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। 

154

कई साल से अपनी बेटी के पास रह रही थी 
मृतका लौंगश्री उर्फ रामकली की बेटी अनीता ने बताया कि उसका परिवार पहले बरेली के फरीदपुर कस्बा में रहता है। उसकी शादी कलान थाना क्षेत्र के गांव सनाय में हुई थी। उसके दो भाई छविराम और हरेराम बरेली में नौकरी करते है। जो फरीदपुर में रहते हैं, उसकी मां करीब सात साल से उसके पास रहती थी। वह शुक्रवार को घर से निकली थी और वापस नहीं आई थी। उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली थी। मां की गुमशुदगी की थाना में दर्ज करायी थी। उसने बताया कि गांव में किसी से कोई रंजिश नहीं है। उसकी मां मंद बुद्धि की थी। उसकी मां के साथ क्या हुआ है, उसे कुछ जानकारी नहीं है। फिर भी परिवार वाले हत्या की आशंका जता रहे है। 

डाग स्क्वायड इधर उधर घूमता रहा 
बरेली से डाग स्क्वायड दिन में साढ़े दस बजे पहुंचे। डाग स्क्वायड को शव वाले स्थान पर ले गए। कुछ देर रुकने के बाद मंदिर के पास आया और मंदिर से फिर खेत की तरफ झाड़ी में गया। खेत पर इधर-उधर घूमता रहा और एक स्थान पर आकर बैठ गया। डाग स्क्वायड को सनाय गांव में उसके धर पर ले गए। घर के अंदर से निकलने के बाद कुछ दूरी पर गया और एक स्थान पर बैठ गया। डाग स्क्वायड वापस बरेली चला गया। 

परिवार की तहरीर पर होगी कार्रवाई
सीओ तिलहर अमित चौरसिया ने बताया कि सहवेगपुर गांव के बाहर खेत में महिला का गर्दन कटा शव मिला था। सिर कुछ दूरी पर पड़ा था। सिर में बाल नहीं थे और खाल उधड़ गयी थी। महिला की शिनाख्त लौंगश्री के रुप में हुई है। महिला की कलान थाना में गुमशुदगी दर्ज थी। पोस्टमार्टम से मौत का कारण स्पष्ट होगा। परिवार वालों की तरफ से कोई तहरीर आती है तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चलेगा सच
प्रभारी निरीक्षक कलान प्रभाष चंद्र ने बताया कि  दो नवंबर को महिला लापता हुई थी, पांच नवंबर को गुमशुदगी दर्ज हुई। पांचवें दिन शव मिला है, हो सकता है कि गर्दन के पास कीड़े पड़ जाने की वजह से कोई जानवर सिर को खींच ले गए हों, अभी स्पष्ट रूप से कुछ भी कहना ठीक नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: चार की बच्ची से किया था रेप, अब मुठभेड़ में पकड़ा असली आरोपी