Kanpur में तीन लेन का बनेगा घंटाघर से टाटमिल पुल, लोगों को मिलेगी जाम की समस्या से मुक्ति, पढ़ें पूरी खबर

Kanpur में तीन लेन का बनेगा घंटाघर से टाटमिल पुल, लोगों को मिलेगी जाम की समस्या से मुक्ति, पढ़ें पूरी खबर

कानपुर, अमृत विचार। शहर में यातायात जाम की समस्या के समाधान को लेकर मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने बुधवार को शिविर कार्यालय में बैठक की। इसमें तय हुआ कि घंटाघर और टाटमिल पुल के बीच मौजूदा 2 लेन के पुल को विस्तार देकर 3 लेन का किया जाएगा। इसके साथ ही इस पुल को रामादेवी से गोल चौराहा तक प्रस्तावित एलिवेटेड पुल से जोड़ा जाएगा। मंडलायुक्त ने एलिवेटेड रोड की डिजाइन तैयार कर रहे कंसलटेंट से कहा कि वह अपनी डिजाइन में इस पुल को शामिल कर लें। 
 
मंडलायुक्त ने घंटाघर-टाटमिल पुल पर जाम की समस्या को देखते हुए एक लेन का विस्तार देने के लिए पीडब्ल्यूडी व सेतु निगम  अधिकारियों तथा समग्र विकास समिति के समन्वयक नीरज श्रीवास्तव से सर्वे कराया था। इसमें पाया गया कि एक लेन का पुल बनाकर उसे एलिवेटेड रोड से जोड़ने पर रामादेवी की तरफ आना-जाना भी आसान हो जाएगा।  

समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने सुझाव दिया कि घंटाघर पुल से एलिवेटेड रोड जुड़ने पर नयागंज, मालरोड, शुक्लागंज क्षेत्र के लोगों को भी लाभ मिलेगा। एयरपोर्ट जाने में भी आसानी होगी। मंडलायुक्त ने सेतु निगम के परियोजना अधिकारी से कहा कि वे एलिवेटेड रोड से पुल को जोड़ने का प्रस्ताव भी शामिल करें। बैठक में अनवरगंज-कल्याणपुर एलिवेटेड रेलवे ट्रैक की प्रगति पर अपर जिलाधिकारी भूमि आध्याप्ति ने बताया कि रेलवे की ओर से चिह्नित भूमि का परीक्षण 4 दिन में कर लिया जाएगा। सेतु निगम के परियोजना अधिकारी ने बताया जरीब चौकी सेतु का प्रस्ताव मुख्यालय को परीक्षण के लिए भेजा है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के उप मुख्य अभियंता निर्माण अश्विनी कुमार ने एलिवेटेड  ट्रैक के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू होने की जानकारी दी।

रिंग रोड पर 14 जगह होगी प्रवेश-निकास की व्यवस्था

रिंग रोड परियोजना की प्रगति पर बैठक में एनएचएआई के अधिकारी ने बताया कि 14 स्थानों पर प्रवेश और निकास की व्यवस्था की गई है। मंडलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता और नीरज श्रीवास्तव से कहा कि वे सर्वे कर देख लें कि कहीं और तो प्रवेश तथा निकास की व्यवस्था करने की आवश्यकता तो नहीं है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: 10 माह की बच्ची के पेट में था 3.5 किलो का ट्यूमर...हैलट में डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके निकाला, बचाई बच्ची की जान

 

ताजा समाचार