US Election Results : भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना बोले- मुझे कमला हैरिस पर गर्व है, एक दिन लोग उन्हें प्रेरक के तौर पर देखेंगे

US Election Results : भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना बोले- मुझे कमला हैरिस पर गर्व है, एक दिन लोग उन्हें प्रेरक के तौर पर देखेंगे

वाशिंगटन। अमेरिका के चुनावी इतिहास में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की सबसे बुरी हार के बाद भारतीय अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने बुधवार को कहा कि उन्हें उपराष्ट्रपति पर गर्व है और एक दिन अमेरिका के लोग उन्हें प्रेरक के तौर पर देखेंगे। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रहीं हैरिस (60) पांच नवंबर के आम चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी और अब राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप (78) से हार गईं। खन्ना (48) ने कहा, ‘‘आज मैं कहना चाहता हूं कि मुझे कमला हैरिस पर गर्व है।

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में सिलिकॉन वैली का प्रतिनिधित्व करने वाले खन्ना को मंगलवार को लगातार पांचवीं बार फिर से चुना गया। पेंसिल्वेनिया में पले-बढ़े खन्ना ने कहा, ‘‘बक्स काउंटी में पले-बढ़े एक बच्चे के रूप में मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक अफ्रीकी और भारतीय अमेरिकी महिला उम्मीदवार बनेगी और पेंसिल्वेनिया में 48 प्रतिशत वोट प्राप्त करेगी। रास्ता कठिन है, लेकिन एक दिन अमेरिका लेग उनसे प्रेरणा लेंगे उनके दिखाए राह पर चलेंगे।

खन्ना ने कहा कि सीनेट और प्रतिनिधि सभा के साथ ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय एवं आवास) भी खो चुकी डेमोक्रेटिक पार्टी जल्द वापसी करेगी। वहीं, उद्यमी से राजनेता बने विवेक रामास्वामी ने बुधवार को राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप की वापसी को अमेरिका की वापसी बताया और कहा कि देश को इस समय एक कठोर निर्णय लेने वाले ‘कमांडर-इन-चीफ’ की जरूरत है।

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल रहे रिपब्लिकन पार्टी के नेता रामास्वामी ने कहा, ‘‘यही कारण है कि डोनाल्ड ट्रंप आधुनिक इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति के मुकाबले सबसे बड़े अंतर से जीते। वह कोई विचारक नहीं है। वह कोई नीति विशेषज्ञ नहीं है। वह समझौता नहीं करने वाले एक अमेरिकी है। उन्हें अयोग्य ठहराया गया, दो बार मारने की कोशिश की गई। इनमें से कोई भी काम नहीं आया। मीडिया में हमारे स्व-नियुक्त ‘श्रेष्ठ’ लोगों ने उन्हें गलत समझा, उन्हें कम आंका और संदेह किया।


ट्रंप प्रशासन भारत-अमेरिका संबंधों की सकारात्मक गति बरकरार रखेगा
वाशिंगटन।अमेरिकी व्यापार समर्थक एक प्रमुख समूह ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी चुनावी जीत पर बधाई दी और विश्वास जताया कि ट्रंप प्रशासन भारत-अमेरिका संबंधों की सकारात्मक गति बरकरार रखेगा। ‘यूएस इंडिया स्ट्रेटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम’ (यूएसआईएसपीएफ) ने एक बयान में कहा, ‘‘ राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान देश की विदेश नीति में हिंद-प्रशांत क्षेत्र को अहम स्थान दिया जिसका उद्देश्य एक स्वतंत्र और खुला हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करना था।’’

यूएसआईएसपीएफ ने कहा, ‘‘उस शुरुआत के बाद से ये संबंध महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों में गहराती साझेदारी, स्वच्छ ऊर्जा, आपूर्ति श्रृंखलाओं के पुनर्निर्माण, हमारी सुरक्षा को मजबूत करने और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़े हैं।’’ यूएसआईएसपीएफ ने कहा, "हमें विश्वास है कि नया ट्रंप प्रशासन इस सकारात्मक गति को बरकरार रखेगा।

ये भी पढे़ं  : US Election Results: डोनाल्ड ट्रंप से मिली हार के बाद बोलीं कमला हैरिस- मैं इस चुनाव को स्वीकार करती हूं

ताजा समाचार

AUS vs IND 1st Test : पर्थ में आस्ट्रेलियाई टीम ऑलआउट, जसप्रीत बुमराह ने 30 रन देकर झटके पांच विकेट...भारत को म‍िली इतनी लीड
Babu Banarasi Das C Division League: रैकान, ग्लोबल क्लब, टॉस क्लब और अभिजीत सिन्हा अकादमी ने हासिल किए पूरे अंक
परीक्षा में धांधली, सॉल्वर को लिखित परीक्षा में बैठाया, 3 और दारोगा पर रिपोर्ट दर्ज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री यादव आज करेंगे राज्य की सबसे अत्याधुनिक गौशाला का भूमिपूजन
Kundarki By-Election Results 2024 : कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी, भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह सपा के रिजवान से आगे
Karhal By Election Result: मुलायम के दामाद इतने वोट से पिछड़े, सपा ने बनाई बढ़त...जानें बसपा का हाल