रामपुर: वाहन ने कार को रौंदा, रामपुर के दो दोस्तों की मौत

बरेली में शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे थे दोनों दोस्त

रामपुर: वाहन ने कार को रौंदा, रामपुर के दो दोस्तों की मौत

रामपुर, अमृत विचार। बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर आलमपुर मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने रामपुर के युवकों की कार को रौंद दिया। हादसे में कार सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने उनके शव जेसीबी से बाहर निकलवाए। हादसे में जान गंवाने वाला एक युवक अपनी शादी का कार्ड बांटकर आ रहा था जबकि, उसका दोस्त साथ में था। दोनों युवकों की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं हैं।

सैदनगर निवासी देवेंद्र चौधरी वार्ड नंबर 15 से जिला पंचायत सदस्य हैं। उन्होंने अपने बेटे हिमांशु चौधरी (26) की शादी बंजरिया निवासी एक युवती से तय कर दी थी। शादी 27 नवंबर को होनी थी। परिजन शादी की तैयारियों में जुट गए थे। जिला पंचायत सदस्य का बेटा बुधवार को एकता विहार निवासी अपने दोस्त जागृत प्रताप के साथ शादी के कार्ड बांटने के लिए बरेली गया था। वहां कार्ड बांटने के बाद लौट रहे थे। शाम 5 बजे बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में बड़ा बाइपास के आलमपुर मोड़ पर अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों दोस्तों की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। कार तोड़कर शव बाहर निकालने गए। सूचना के बाद दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग शव लेने के लिए बरेली के लिए रवाना हो गए। जानकारी मिलने के बाद जिला पंचायत सदस्य के आवास विकास और सैदनगर वाले घर पर लोगों का तांता लगा रहा।

जेसीबी से निकाले शव
बताया गया कि हादसा इतना जबदस्त था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें दोनों युवक फंस गए। पुलिस ने दोनों के शव बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन बाद में जेसीबी से कार को तोड़कर शव बाहर निकाले गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र रही थी। इस दौरान जाम भी लग गया था।

शादियां की खुशियां मातम में बदलीं, घर का इकलौता बेटा था हिमांशु
जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र चौधरी के बेटे की मौत के बाद शादियां की खुशियां मातम में बदल गईं। घटना में जान गंवाने वाले हिमांशु चौधरी की शादी 27 नवंबर को होनी थी। परिवार में जोर शोर से शादी की तैयारियां चल रही थीं। शाम को हुए हादसे में हिमांशु की मौत के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। युवती पक्ष के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों और परिजनों का कहना है कि हिमांशु घर का इकलौता चिराग था। कुछ माह पहले ही उसने नीट पास किया था। इसमें उसकी काफी अच्छी रैंक आई थी। माता पिता ने उसे प्रेम से पाला था। लेकिन बुधवार को हुए हादसे में उनके इकलौते बेटे की जान चली गई।

ये भी पढ़ें - बरेली: दर्दनाक हादसा... 20 दिन बाद थी हिमांशु की शादी, लेकिन अब दोस्त के साथ उठेगी अर्थी